UP Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का नामाकंन हो रहा है. इस चरण में उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर चुनाव होने वाला है. चुनावी मौसम के बीच एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी पहुंते थे. जहां उन्होंने अपने सवालों का बेबाकी से जवाब दिया.

इस कार्यक्रम के दौरान उनसे परिवार के बाहर इस बार के चुनाव में उम्मीदवार उतारने से जुड़ा सवाल पूछा गया, तब उन्होंने कहा, 'अब मीडिया हर छोटी गलती पर कैमरा डालती है तो कोई बात किसी से छूपती नहीं है. लेकिन सबकी इच्छा है कि हमारी भागेदारी ज्यादा से ज्यादा बढ़े. राजनीतिक दल में एंट्री कैसे होती है और जिम्मेदारी कैसे मिलती है, टिकट तो बहुत दूर की बात है.'

Mukhtar Ansari News: कालीबाग कब्रिस्तान में कब्र है तैयार, शनिवार को सुबह की नमाज के बाद सुपुर्द-ए-खाक होगा मुख्तार अंसारी

बागपत की हार का किया जिक्रआरएलडी प्रमुख ने कहा, 'इसलिए जितना हम इस चीज को सरल करेंगे और दरवाजे खोले रखेंगे. ये सोचकर हमलोगों ने टिकट का चयन किया है. बागपत सीट है जहां से चौधरी चरण सिंह वहां से चुनाव लड़ रहे थे, मेरे पिता जी रहे और मैं चुनाव वहां से लड़ा लेकिन हार गया था. मेरे मन में अभी भी टिस है. मैं बागपत से जीतना चाहता हूं. हर हार की टिस रहती है कौन हारना चाहता है.'

जयंत चौधरी ने कहा, 'हार किसी को पसंद नहीं होती है. दोबारा उस हार से बाहर आने में बहुत समय लगता है. बहुत मलाला रहता है कि मैं वह कर लेता तो जीत जाता. लेकिन वहां से हमने बहुत ही अनुभवि व्यक्ति को चेहरा बनाकर रखा है. 1980 में एक माया त्यागी कांड हुआ था. उससे जुड़े आंदोलन में हमारे प्रत्याशी जेल गए थे. ये उनकी सामाजिकताहै. वह 40 साल से हमारे कार्यकर्ता हैं.'

उन्होंने कहा कि वह हर चुनाव में टिकट मांगते थे लेकिन उन्हें टिकट देने के लिए होता नहीं था. वह कहते थे कि कोई बात नहीं अगली बार देख लेंगे. अब उनका बारी आई है. मुझे अध्यक्ष के नाते बहुत खुशी हुई है.