Mukhtar Ansari Death: माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी की गुरुवार को बांदा मेडिकल कॉलेज में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. तबीयत बिगड़ने के बाद अंसारी को जिला जेल से अस्पताल लाया गया था. बांदा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सुनील कौशल ने बताया, ''मेडिकल कॉलेज में दिल का दौरा पड़ने से अंसारी की मौत हो गई.''


जेल में बंद गैंगस्टर-नेता मुख्तार अंसारी की मौत के बाद दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. मुख्तार के मौत के बाद अब उसका अंतिम बयान याद किया जा रहा है. दरअसल, कुछ दिन पहले मुख्तार अंसारी ने कहा था कि उनकी जान को खतरा था. उन्होंने आशंका जताई थी कि जेल में उन्हें धीमा जहर दिया जा रहा है. इस मामले में लापरवाही बरतने पर बांदा जेल के जेलर और दो डिप्टी जेलर को निलंबित कर दिया गया था. 


मुख्तार अंसारी की मौत मामले में यूपी सरकार उठा सकती है ये बड़ा कदम, जानें


जहर देने का किया था दावा
बीते दिनों अफजाल अंसारी द्वारा दिए गया बयान के अनुसार, मुख्तार ने उन्हें बताया था कि उन्हें खाने में कोई जहरीला पदार्थ खिलाया गया था और ऐसा दूसरी बार हुआ था. उन्होंने कहा था कि मुख्तार ने उन्हें बताया कि करीब 40 दिन पहले भी उसे जहर दिया गया था और अभी हाल ही में शायद 19 या 22 मार्च को फिर दिया गया, जिसके बाद से उसकी हालत खराब था. 


तब अस्पताल में मुख्तार से मिलने पहुंचे उनके पुत्र उमर अंसारी ने आरोप लगाया था कि मुलाकातियों की सूची में उनके चाचा सांसद अफजाल अंसारी के साथ उनका नाम होने के बावजूद उन्हें अपने पिता मिलने नहीं दिया गया था. उमर ने संवाददाताओं से कहा था कि वह रोजा रखकर 900 किलोमीटर दूर से अपने पिता को देखने आये थे लेकिन उन्हें उनकी एक झलक तक नहीं लेने दी गयी थी.


बता दें कि अब मुख्तार अंसारी का जनाजा अब शुक्रवार को निकाला जाएगा. वहीं माफिया की मौत के बाद राज्य में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं.