Muzaffarnagar Thakur Chaubisi Resentment: पश्चिमी यूपी में जो ठाकुर चौबीसी बीजेपी की जीत की कहानी लिखती थी, उसी ठाकुर चौबीसी ने बीजेपी के बहिष्कार का एलान कर दिया है. गांव-गांव बीजेपी के बहिष्कार के पोस्टर लगाए जा रहें हैं. इन बगावती तेवरों ने सबसे ज्यादा मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से प्रत्याशी डॉ संजीव बालियान की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ये बगावत की चिंगारी ठाकुर चौबीसी से उठकर पश्चिमी यूपी में धधकाने की तैयारी है. गाजियाबाद में ठाकुर को टिकट न देने ने आग में घी डालने का काम कर दिया. इससे पश्चिम यूपी के ठाकुरों की नाराजगी और बढ़ गई और बीजेपी की टेंशन भी.


कमल का फूल, हमारी भूल के लगे गांव गांव पोस्टर 


मेरठ की सरधना विधानसभा बीजेपी का सबसे मजबूत गढ़ है, ये विधानसभा मुजफ्फरनगर लोकसभा का हिस्सा है. यहां ठाकुर चौबीसी यानि ठाकुरों के 24 ऐसे गांव हैं जो बीजेपी की जीत की कहानी लिखते हैं, लेकिन इस बार ठाकुर चौबीसी में माहौल बदला बदला नजर आ रहा है. ठाकुर चौबीसी बीजेपी का विरोध करके पश्चिमी यूपी में बड़ा संदेश देने की तैयारी कर रही है. खेड़ा, रार्धना, सलावा, कुशावली, अटेरना, भामौरी, आखेपुर, नाहली, कपसाड, बड़कली, खेड़ी, भूपखेडी सहित कई गांवों में बीजेपी के बहिष्कार के पोस्टर लगा दिए गए हैं. "कमल का फूल, हमारी भूल" और भारतीय जनता पार्टी का पूर्ण बहिष्कार इन पोस्टरों पर लिखा गया है.


संजीव बालियान की घेराबंदी  हुई तेज, गांव गांव चल रहा प्रचार


केंद्रीय राज्य मंत्री और मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी संजीव बालियान की घेराबंदी में ठाकुर चौबीसी लग गई है. ठाकुर बेहद नाराज और गुस्से में हैं. गांव गांव पोस्टर लगाकर बीजेपी का बहिष्कार किया जा रहा है और बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान को वोट न देने की अपील की जा रही है. ठाकुरों की नाराजगी धीरे धीरे बढ़ती जा रही है. बीजेपी के साथ साथ संजीव बालियान का भी विरोध किया जा रहा है.


बीजेपी के बहिष्कार के जो पोस्टर ठाकुर चौबीसी में लगाए गए हैं, उसकी गूंज लखनऊ और दिल्ली तक पहुंच गई है. इस नाराजगी के पीछे एक बड़ी वजह गाजियाबाद लोकसभा सीट भी है. इस बार वहां से सांसद जनरल वीके सिंह ने चुनाव ना लड़ाने का एलान कर दिया, इसके बाद ठाकुर समाज को टिकट नहीं दिया गया, बल्कि गाजियाबाद विधायक अतुल गर्ग को प्रत्याशी बना दिया. इसने ठाकुरों के दिल में जल रही चिंगारी को और भड़का दिया. मेरठ और पश्चिमी यूपी के नेताओं ने इस नाराजगी की खबर राष्ट्रीय नेतृत्व को भी बता दी है. पश्चिमी यूपी में गांव गांव, गली गली ठाकुर बाहुल्य इलाकों में गुस्सा और नाराजगी दोनों और बढ़ रही हैं और बीजेपी के बड़े नेता चिंता में हैं.


बीजेपी का बहिष्कार करेंगे और संजीव बालियान का भी- अजय सोम


राजपूत उत्थान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सोम का कहना है कि बीजेपी और मुजफ्फरनगर लोकसभा प्रत्याशी डॉ संजीव बालियान का खुलकर विरोध करेंगे. ठाकुरों को जब प्रतिनिधित्व ही नहीं दिया जा रहा तो बीजेपी को वोट क्यों दें. गाजियाबाद सीट भी हमसे छीन ली गई. अभी गांव गांव पोस्टर लगे हैं और अब गांव गांव पंचायत करेंगे. पूरे पश्चिमी यूपी में इस बार ठाकुर बीजेपी से आर पार करेंगे.


ठाकुर समाज बीजेपी का कोर वोटर है- सतेंद्र सिसौदिया 


ठाकुरों की नाराजगी पर बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया का कहना है कि ठाकुर समाज बीजेपी का कोर वोटर है. उनकी नाराजगी को दूर करने के लिए उनके बीच जाऊंगा और उन्हें मना लूंगा. यदि प्रतिनिधित्व में कही कटौती हुई है तो राष्ट्रीय नेतृत्व से इस मसले पर बात करूंगा और कुछ बड़ा दिलवा दूंगा. मुझे विश्वास है नाराज लोग मान जाएंगे और ये विरोध बस कुछ दिन का है. हालांकि इस बारे में जब मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से प्रत्याशी डॉ संजीव बालियान से बात करने की कोशिश की गई तो फोन उनके पीए ने उठाया लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई.


Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव पर असदुद्दीन ओवैसी के दावे का एसटी हसन ने बताया 'सच', जानें- क्या कहा?