मुख्तार अंसारी की मौत की जांच के यूपी सरकार न्यायिक आयोग का गठन कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक, यूपी सरकार हाईकोर्ट के पूर्व जज से जांच करा सकती है. शासन स्तर पर इसकी संभावना तलाशी जा रही है. मुख्तार अंसारी की गुरुवार को बांदा जेल में मौत हो गई. उसे जेल से अस्पताल में तब शिफ्ट किया गया जब उसकी तबीतय अचानक बिगड़ गई. उसे दिल का दौरा पड़ा था. असप्ताल में भर्ती किए जाने के बाद डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. नौ डॉक्टर्स की टीम उसका इलाज कर रही थी.


मुख्तार अंसारी की मौत के बाद यूपी में हाई अलर्ट है. वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट अलर्ट मोड पर है. पैरामिलिट्री फोर्स की चार कंपनियों को वाराणसी जनपद के संवेदनशील इलाकों में लगाया गया. वाराणसी जनपद के संवेदनशील इलाकों में लगातार गस्त जारी है. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सभी थाना अध्यक्षों को निर्देश दिए गए. वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने जानकारी की.


 मेरठ में भी अलर्ट है. कल जुमे की नमाज को लेकर भी विशेष निगरानी पुलिस बरतेगी. कल फ्लैग मार्च निकाला जाएगा. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि संवेदनशील इलाकों पर पैनी नजर है. सोशल मीडिया पर भी खास फोकस है.


बुलंदशहर में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. एसएसपी श्लोक कुमार सहित सड़कों पर पुलिस के अधिकारी उतरे हैं. शहर के मुख्य चौराहे सहित कस्बो में पुलिस सघन चेकिंग कर रही है. सभी थानों के थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज चेकिंग कर रहे हैं. वाहनों की तलाशी के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है.


मुख़्तार की मौत के बाद मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई. सिविल पुलिस के साथ ही ,पीएसी, और एसएसबी के जवान भी बुलाये गए. मुख्तार का शव अभी भी मेडिकल के अन्दर ही  रखा गया है. जनपद के सभी बड़े अधिकारी मेडिकल कॉलेज में मौजूद हैं.


मुख्तार अंसारी की मौत से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़ें