लखनऊ: मिशन 2022 के तहत यूपी का किला फतेह करने के लिए बीजेपी का महामंथन शुरू हो गया है. आगामी कार्यक्रमों और चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी बनाये गए कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बुधवार को अपनी टीम के साथ लखनऊ पहुंचे. उनकी टीम में कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर समेत सह प्रभारी भी पहुंचे.


शाम 6 बजे से बीजेपी कार्यालय पर शुरू हुआ बैठकों का सिलसिला देर रात तक चलता रहा. पहले सत्र की बैठक में सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम और प्रदेश सरकार के तमाम मंत्री भी शामिल हुए. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कल शाम तक सभी प्रभारियों को क्षेत्र आवंटित कर दिए जाएंगे. वहीं, सरकार की योजनाओं और संगठन पर चर्चा हुई.


आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई- स्वतंत्र देव


स्वतंत्र देव ने कहा कि आज सिर्फ परिचय बैठक थी. आगे की कार्ययोजना और आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई. कल इन सबको अंतिम रूप देंगे. कल सुबह 10.30 से दोपहर 2.30 तक दो सत्र में बैठक होगी. इसके बाद शाम को चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी बैठक में शामिल होंगे. बता दें, लखनऊ पहुंचे केंद्रीय कैबिनेट मंत्री यूपी चुनाव में सह प्रभारी अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीजेपी सरकार के योगी नेतृत्व ने यूपी में शानदार काम किया है. मोदी योगी की जोड़ी ने प्रदेश के कोने-कोने तक विकास किया. सबमे जोश उत्साह है. सब मिलकर काम करेंगे, पहले से अधिक बहुमत से बीजेपी सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा 2014 , 2017, 2019 में भी विपक्ष का सूपड़ा साफ हुआ. यहां भी हम पहले से अधिक सीटें जीतेंगे।


विपक्षी अगले 25-50 साल में भी कुछ नही कर पाएंगे- डिप्टी सीएम


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि आज संगठनात्मक बैठक थी, कल भी होगी. अखिलेश पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वो 800 सीटें जीतेंगे. अखिलेश के 2014, 2017 और 2019 के दावे और परिणाम जो आये वैसे ही 2022 में आएंगे. उन्होंने कहा कि सभी एक तरफ हो जाये तब भी 100 में 60 हमारा, बाकी में बटवारा और उस बटवारे में भी हमारी जीत. विपक्षी अगले 25-50 साल में भी कुछ नही कर पाएंगे.


350 से अधिक सीट लेकर सरकार बनाएंगे- कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह


वहीं, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव प्रभारी के आने से सभी मे बहुत उत्साह है. चुनाव प्रभारी साथ बैठके होंगी, जिसमें योजना रचना बनाएंगे. इस बार 350 से अधिक सीट लेकर सरकार बनाएंगे. बैठकों का सिलसिला लगातार जारी है, कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. चुनाव प्रभारी आये हैं सब मिलकर आगे की योजनाएं बनायेंगे.


यह भी पढ़ें.



ब्रिटेन की नई ट्रेवल एडवाइजरी को लेकर जारी विवाद के बीच पीएम मोदी बोले- अंतरराष्ट्रीय यात्रा को आसान बनाया जाना चाहिए