मेरठ: एबीपी गंगा की खबर का बड़ा असर हुआ है. मेरठ पुलिस ने खबर दिखाए जाने के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी उधम सिंह, योगेश भदौड़ा सहित जिले के टॉप टेन लिस्ट में शामिल बदमाशों के घर पर छापेमारी कर भारी संख्या में अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किये. पुलिस का ये सर्च ऑपरेशन लगभग दो घंटे तक चला.


मेरठ पुलिस ने सोमवार को जिले के कई कुख्यात अपराधियों के घर दबिश दी. जहां से मेरठ पुलिस को भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए हैं, जिसमें एक राइफल, तीन बंदूक और 14 कंट्री मेड पिस्टल सहित भारी मात्रा में कारतूस बरामद किये गये.


मेरठ में ऑपरेशन क्लीन जारी


दरअसल मेरठ में ऑपरेशन क्लीन जारी है, जिसके तहत मेरठ में आज जनपद के कई बड़े अपराधियों के घर छापेमारी हुई. एसएसपी मेरठ का कहना है कि मेरठ जनपद के जो भी माफिया चिन्हित हुए हैं और जो बड़े अपराधी हैं उनके बारे में सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं, कुछ दिन पहले पुलिस मुठभेड़ में एक अपराधी की मौत हो गई थी और उसका एक साथी फरार हो गया था. उसकी तलाश जारी थी. उसी क्रम में मेरठ के कुख्यात अपराधी उधम सिंह, योगेश भदौड़ा सहित कई लोगों के घर बड़ी संख्या में पुलिस के साथ दबिश दी गई.


एसएसपी ने जानकारी देते हुये कहा कि इसके अलावा भी कई चीजें इनके घर से मिली हैं, साथ ही इन सब चीजों की बरामदगी पर मुकदमा लिख कर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.


ये भी पढ़ें.


यूपी: सहारनपुर में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, थाने के सामने मंडी में लगी भीड़


यूपी: चर्चित बाइक घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, संजय भाटी की 104 करोड़ की संपत्ति जब्त