गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक शर्मनाक घटना घटी है. अस्पतालकर्मी रिश्वत के लालच में किस तरह मरीजों और तीमारदारों को परेशान करते हैं. यहां उसकी बानगी देखने को मिली है. मामला देवरिया के जिला अस्पताल का है. दरअसल, अस्पताल में वॉर्ड ब्वाय को रिश्वत ना देने पर 6 साल के मासूम को अपने नाना को ले जाने के लिए स्ट्रेचर पर धक्का लगाना पड़ा. स्ट्रेचर को धक्का लगाने वाला ये वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने आरोपी वार्ड ब्वॉय को हटा दिया है.


करीब 8 सेकेंड के इस वीडियो में 6 साल का बच्चा एक स्ट्रेचर को पीछे से धक्का दे रहा है, जबकि आगे से उसकी मां स्ट्रेचर खींच रही है. बतादें कि देवरिया के बरहज इलाके के गौरा गांव के छेदी यादव को पहले चोट लगने के कारण जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया था. छेदी यादव की पत्नी पार्वती और बेटी बिंदू उसकी तीमारदारी में लगी थीं.


वार्ड ब्वॉय ने मांगे 30 रुपये
बिंदू का आरोप है कि वार्ड ब्वॉय हर बार पिता की मरहम-पट्टी करवाने के लिये स्ट्रेचर पर ले जाने के एवज में 30 रुपये रिश्वत मांगता था. बिंदू ने कहा कि रुपये देने से मना करने पर वार्ड ब्वॉय ने मेरे पिता को ड्रेसिंग के लिये ले जाने से इनकार कर दिया. इस पर मैं खुद उनका स्ट्रेचर खींचकर डॉक्टर के पास ले गई. इस दौरान मेरे 6 साल के बेटे शिवम ने पीछे से स्ट्रेचर को धक्का लगाया.


वार्ड ब्वॉय की छुट्टी
वीडियो वायरल होने के बाद जिला अधिकारी अमित किशोर सोमवार को अस्पताल पहुंचे. डीएम के निर्देश पर आरोपी वार्ड ब्वॉय को ड्यूटी से हटा दिया गया. इसके अलावा उन्होंने उप जिलाधिकारी-सदर और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी की संयुक्त जांच टीम गठित कर उसे जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा है.


ये भी पढ़ें:


यूपी: कोरोना वायरस के 1924 नए मामले, 24 घंटे में गई 46 मरीजों की जान