Man beaten badly in Sultanpur: यूपी के सुल्तानपुर से क्रूरता की हदों को तोड़ने वाली तस्वीरें सामनें आई है. यहां एक युवक को बकरी चोरी के शक में ग्रामीणों ने पकड़कर पेड़ से बांधा, फिर उसकी पिटाई करते हुए उल्टा टांग दिया. हैरत की बात ये है कि, वीडियो सामने आने के बाद भी 24 घंटे तक पुलिस ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की.


पेड़ से बांधकर पीटा


दरअसल, ये घटना सुल्तानपुर के कोतवाली देहात थाना अंतर्गत अहिमाने के ब्रह्मजीतपुर गांव की है. यहां गांव वालों ने रामकुमार विश्वकर्मा (28 वर्ष) नामक युवक को बकरी चोरी के शक में कुछ लोगों ने पकड़कर तालिबानी सजा दी. चौबीस घंटे पूर्व बकरी चोरी के मामले में ग्रामीणों ने रामकुमार को पकड़कर रस्सी से पेड़ में जकड़ दिया.


गांव वालों का आरोप स्मैक का नशा करता था युवक


इसके बाद ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई की. इससे भी जब ग्रामीणों का दिल नहीं भरा तो उन्होंने रामकुमार को पेड़ में उल्टा लटका दिया. हालांकि, रामकुमार अपनी बेगुनाही की दलील देते हुए भगवान की कसमें खाता रहा, लेकिन किसी ने एक न सुनी और न ही किसी का दिल पसीजा. लोग कहते रहे कि, स्मैक का सेवन करके उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे छुड़ा तो दिया, लेकिन क़ाबिले गौर बात ये है कि, मुकदमा दर्ज करने की जहमत नहीं उठाई.


दो लोगों को किया गया गिरफ्तार


जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब जाकर मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, इस बाबत उप पुलिस अधीक्षक सतीश चंद्र शुक्ला ने बताया कि, थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अन्तर्गत ब्रह्मजीतपुर में बकरी चोरी का आरोप लगाते हुए राजकुमार पुत्र  रामअभिलाख निवासी अहिमाने को श्रीनाथ, आदि निवासी अहिमाने थाना कोतवाली देहात द्वारा अपत्तिजनक रुप से  प्रताड़ित किया गया. प्रकरण का संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए श्रीनाथ, वीरेन्द्र कुमार को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.



ये भी पढ़ें.


 Ambika Chaudhary Joins SP: साइकिल पर हुए सवार हुए पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, मुख्तार अंसारी के बड़े भाई ने भी ज्वाइन की सपा