लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के यूपी के चार दिवसीय यात्रा का आज आखिरी दिन है. राष्ट्रपति कोविंद आज अयोध्या में रहेंगे जो यात्रा का महत्वपूर्ण और आखिरी पड़ाव है. राष्ट्रपति आज ट्रेन से लखनऊ से अयोध्या जाएंगे, जहां वे उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इन परियोजनाओं में तुलसी स्मारक भवन का जीर्णोद्धार/निर्माण, नगर बस स्टैंड और अयोध्या धाम का विकास शामिल है. राष्ट्रपति अपनी अयोध्या यात्रा के समापन से पहले श्री राम मंदिर के निर्माण स्थल का भी दौरा करेंगे और वहां पूजा करेंगे.


राष्ट्रपति कोविंद के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल



  • सुबह 9.10 बजे लखनऊ के चारबाग स्टेशन से विशेष ट्रेन से अयोध्या के लिए निकलेंगे प्रस्थान

  • सुबह 11.30 बजे बजे अयोध्या जंक्शन पहुंचेंगे

  • दोपहर 12 से 1 बजे तक रामकथा पार्क में उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक, पर्यटन परियोजनाओं का लोकार्पण/शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम योगी का दोपहर 12.35 बजे और दोपहर 12.45 बजे राष्ट्रपति का संबोधन होगा

  • दोपहर 2.35 बजे से 3.15 बजे तक हनुमानगढ़ी दर्शन, रामलला दर्शन करेंगे

  • दोपहर 3.40 बजे विशेष ट्रेन से अयोध्या जंक्शन से लखनऊ के लिए निकलेंगे

  • शाम 6 बजे लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और फिर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए निकलेंगे


राष्ट्रपति के दौरे से पहले किले में बदला अयोध्या
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के रविवार के दौरे से पहले अयोध्या को किले में बदल दिया गया है. सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है और रेलवे ट्रैक के पास रहने वालों की पहचान की जा रही है. पूरे रेल मार्ग को सैनिटाइज किया गया है और लोगों को राष्ट्रपति के दौरे के दिन घर के अंदर रहने को कहा गया है. वहीं राष्ट्रपति के स्वागत के लिए फूलों की सजावट भी की गई है.


राष्ट्रपति राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद रामायण सम्मेलन और अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं. यात्रा के दौरान आठ अलग-अलग स्थलों पर 250 से अधिक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देंगे. संयोग से, यह पहली बार है जब कोई राष्ट्रपति अयोध्या का दौरा कर रहा है.


ये भी पढ़ें-
India Monsoon Update: देश में बारिश में फिर आएगी तेजी, आज दिल्ली-यूपी-उत्तराखंड-गुजरात में बरसेंगे बादल


IND Vs ENG: टीम इंडिया को लग सकता है तगड़ा झटका, रवींद्र जडेजा स्कैन के लिए हॉस्पिटल पहुंचे