UP News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) अपना पदभार ग्रहण करने के लिए गुरुवार को पूरे लाव लश्कर से वाराणसी (Varanasi) से लखनऊ (Lucknow) पहुंचे. अजय राय के साथ ढाई सौ गाड़ियों का काफिला था. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंचकर अजय राय ने राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उसके बाद मंच पर पहुंचे. मंच पर कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ अजय राय का स्वागत किया. उनके स्वागत में कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्षों और एआईसीसी के पदाधिकारियों के साथ-साथ वरिष्ठ कांग्रेसियों ने भाषण दिया. साथ ही शुभकामनाएं भी दी.

अजय राय ने मंच संभालने के बाद कहा कि हमारे यहां किसी भी शुभ कार्य के पहले गणेश वंदना की जाती है और उन्होंने भी गणेश वंदना करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने कहा की हम महादेव की नगरी से आए हैं और हमारे यहां की तमाम विशेषताएं हैं. हमारे यहां गौतम बुद्ध, कबीर दास, लाल बहादुर शास्त्री और सम्पूर्णानन्द समेत तमाम लोगों ने काशी का गौरव बढ़ाया है. हमें मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त है.

'काशी की जो सोच है वही कांग्रेस की सोच'

अजय राय ने कहा कि काशी की जो सोच है वही कांग्रेस पार्टी की सोच है, वही इसका मिजाज है. जैसे काशी में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बुद्ध सब है, वही कांग्रेस की सोच है, सब हमारे हैं. उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध को सुनने वाले 5 लोग थे और उसके बाद आज क्या स्थिति है, कितने लोग बुद्ध को मानने वाले थे. रविदास जी ने कहा था 'मन चंगा तो कठौती में गंगा'. कबीर दास का जन्मस्थान भी काशी तो काशी में सब हैं और जो काशी की सोच वही कांग्रेस की सोच है.

बृजलाल खाबरी को दिया जवाब

बृजलाल खाबरी के 'अजय से लिया और अजय को दिया' वाले बयान पर उन्होंने कहा कि अजय राय कभी किसी का मान-सम्मान और प्रतिष्ठा को गिरने नहीं देगा. उन्होंने अपने फतेहगढ़ जेल में बिताए गए 7 महीनों को भी याद किया और कहा तब के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष ने उनका साथ दिया था और इसी तरीके से वह कांग्रेस पार्टी के हर कार्यकर्ता का साथ देते रहेंगे.

लोकसभा चुनाव के लिए भरा जोश

अजय राय ने कहा कि मुझ जैसे साधारण कार्यकता को ये सम्मान मिला, ये सौभाग्य है मेरा और अब लोकसभा के चुनाव में मात्र 8 महीने बचे हैं लेकिन उसमें सबको अपना योगदान देना होगा. ये कठिन समय है पर हम बैठने वाले लोग नही हैं, हम लड़ेंगे और जीतेंगे. चाहे लाठी चलेगी या गोली चलेगी, हम सीने पर खाएंगे. यूपी की योगी आदित्यनाथ और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार दमनकारी सरकार है. ये ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल करती है दमन करने में, बुल्डोजर चलाती है पर हम बुलडोजर का मुंह घुमा देंगे, सामने खड़े हो जाएंगे. 

24 अगस्त को भरी 2024 की हुंकार

अजय राय ने कहा कि आज 24 तारीख को हम 2024 की हुंकार भर रहे हैं. अब 2024 में परिवर्तन करेंगे हम. हमें कार्यकताओं के लिए जान की बाजी भी लगानी पड़ी तो कभी पीछे नहीं हटेंगे. केंद्र में राहुल गांधी 2024 में पीएम बने, ये हम सभी चाहते हैं. राहुल गांधी को पीएम बनाने की जिम्मेदारी यूपी की है. ऐसे में दिन-रात एक कर के अपनी जिम्मेदारी में लगे और राहुल गांधी के लिए काम करें, कांग्रेस के लिए काम करें. कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि ताकत के साथ 2024 में लगिए, फिर 2027 भी हमारा होगा. राय ने कहा आप जितनी ताकत मुझे दोगे, उसकी 10 गुना ताकत आपको दूंगा.

पत्नी को श्रेय दिया

अजय राय ने भाषण के दौरान मंच पर अपनी पत्नी रीना राय को बुलवाया. उनका कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और आराधना मिश्रा मोना ने माला पहनाकर स्वागत किया. अजय राय ने कहा कि वो सामाजिक जीवन में कुछ अच्छा इसलिए कर पा रहे हैं क्योंकि उसके पीछे उनकी पत्नी का श्रेय है, जो पूरी मजबूती के साथ घर को संभाल रही हैं. आगे भी वो सामाजिक जीवन में अच्छा कर सकें इसके लिए भी उनकी पत्नी स्तंभ बन कर खड़ी हैं. उन्होंने कहा मेरी पत्नी ने हमेशा मुझे दमनकारी लोगों के खिलाफ लड़ने को कहा चाहे वह योगी हो या मोदी.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में किसको कितनी सीट? अखिलेश यादव ने बताया कैसे होगा INDIA गठबंधन में सीटों का बंटवारा