Lok Sabha Poll 2024: देश में होने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं सभी के मन में यह सवाल है कि आखिर विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन में सीटों का बंटवारा कैसे होगा. वहीं इसी सवाल का जवाब अब सामजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिया है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने दिल्ली में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन एकजुट है और समय आने पर सीटों के बंटवारे पर गठबंधन आपस में बैठकर फैसला कर लेगा.


बुनियादी मुद्दों से भागती है बीजेपी


वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी धर्म के नाम पर जनता को गुमराह करती है. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में कोई भी बड़ा काम नहीं किया है, जिसको लेकर जनता से वोट मांग सके. वह बुनियादी मुद्दों से भागती है, आज महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्या, बड़े मुद्दे हैं. अखिलेश ने कहा कि इस सरकार ने आम जनता को सिर्फ समस्यायें और दुश्वारियां ही दी है. यूपी में बिजली का एक भी कारखाना नहीं लगाया है, प्रदेश में बिजली संकट है.


यूपी में बिजली का संकट- अखिलेश यादव


अखिलेश ने कहा कि यूपी में जो भी बिजली मिल रही है वह सपा सरकार के दौरा बनाए गए पावर प्लांटों से मिल रही है. बीजेपी ने जनता से झूठे वादे किए, किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई है. महंगाई, बेरोजगारी कम नहीं हुई. महंगाई का विरोध करने पर यह सरकार दुकानदारों को जेल भेज देती है और पीएम के लोकसभा क्षेत्र में टमाटर की महंगाई पर आवाज उठाने वाले दुकानदार और उसके बेटे को इस सरकार ने जेल भेज दिया था. अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार बड़े-बड़े सपने दिखा रही है लेकिन कोई भी निवेश जमीन पर नहीं उतरा है. गांव-गांव में बड़ी संख्या में पढ़े-लिखे नौजवान बेरोजगार हैं.


UP Politics: 'अजय से लिया और अजय को दिया...', यूपी कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए जाने पर बृजलाल खाबरी की प्रतिक्रिया