UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी पार्टी दफ्तर में पहुंचे. इस दौरान पार्टी दफ्तर में सुबह से कार्यकर्ताओं में काफी जोश दिखने को मिला. कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आने के बाद प्रमोद तिवारी ने कार्यकर्ताओं में खूब जोश भरा. इस दौरान बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए तिवारी ने कहा कि इंडिया जीतेगा और एनडीए हारेगा. प्रमोद तिवारी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए नारा दिया इंडिया जीतेगा, NDA हारेगा. इस दौरान प्रमोद तिवारी ने कहा कि 2014 में इंडिया गठबंधन को 31.8 फीसदी वोट मिला था. वहीं 2019 में NDA को तकरीबन 38 फीसदी वोट मिला इसका मतलब है 62 फीसदी लोग मोदी के खिलाफ थे. तिवारी ने आगे कहा कि आज के गठबंधन के मुताबिक 56 फीसदी वोट हमारे पास है. बहुत से ऐसे प्रदेश हैं जहां भाजपा का खाता भी नहीं खुलने वाला है.
प्रमोद तिवारी ने चंद्रयान-3 पर बोलते हुए कहा कि चंद्रयान लैंड हुआ, देश को गर्व है, पर लग ऐसा रहा कि मोदी जी जाकर लैंड करवा दिया. उन्होंने कहा कि मैं तो कहता हूं लैंड इसलिए हुआ क्योंकि मोदी जी देश के बाहर थे. मोदी जी को धन्यवाद कि वह देश के बाहर थे. प्रमोद तिवारी ने चंद्रयान की सफलता पर कहा कि इसके लिए अगर हमें याद करना है तो हमें इसके लिए जवाहर लाल नेहरू को याद करना चाहिए जिन्होंने 1962 में isro को स्थापित किया. उन्होंने कहा कि हमें इंदिरा गांधी को याद करना चाहिए जिन्होंने चांद पर जाने वाले राकेश शर्मा से पूछा कि चांद से भारत कैसा दिखता है तो उन्होंने कहा सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तान हमारा.
अगला चुनाव गांधी बनाम गोडसे- तिवारीलोकसभा चुनाव 2024 पर बोलते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि 2024 का चुनाव गांधी बनाम गोडसे होगा. इस चुनाव में इंडिया जीतेगा और एनडीए हारेगा. उन्होंने कहा आजादी की लड़ाई में जब हम कांग्रेस के लोग आजादी पाने के लिए अपना खून बहा रहे थे तब भाजपा के शीर्ष लोग अंग्रेजों की दलाली कर रहे थे. अगर इस चुनाव में इंडिया नहीं जीती तो पता नहीं अगला चुनाव हो पाएगा या नहीं.
नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलें-तिवारीप्रमोद तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि आज नफरत की दुकान भाजपा ने खोल रखी है लेकिन हमें उसकी जगह राहुल की मोहब्बत की दुकान खोलनी है. उन्होंने सोनिया गांधी के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि एक सोनिया गांधी हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री पद ठुकरा दिया पर वहीं मोदी ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने अपने गुरु आडवाणी को ठुकरा दिया. अजय राय को सलाह देते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा की आज की तारीख में कार्यकर्ताओं और नेताओं में जो दूरी पैदा हुई है उस दूरी को खत्म कर दें अजय राय, 2024 में जीत सुनिश्चित हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: