Lok Sabha Election 2024: मिशन 2024 की तैयारियों में जुटी सपा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का काम कर रही है. अगला प्रशिक्षण शिविर गोरखपुर में रखने का संकेत मिल रहा है. अखिलेश यादव ने गोरखपुर जनपद अंतर्गत आने वाली सभी 9 विधानसभाओं के नेताओं को आज लखनऊ बुलाया है. बैठक में पूर्व विधायकों, नगर निगम चुनाव में निर्वाचित पार्षदों, सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को न्योता दिया गया है. लखनऊ पहुंचे नेताओं का कहना है कि समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव की जबरदस्त तैयारी में जुटी है. पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव बैठक को संबोधित करेंगे. कार्यकर्ता और पदाधिकारी अखिलेश यादव के निर्देशों का पालन करेंगे. बैठक में शामिल होने के लिए अखिलेश यादव भी पार्टी कार्यालय पहुंच गए हैं.


सपा का अगला प्रशिक्षण शिविर कहां हो सकता है?


माना जा रहा है कि गोरखपुर में होनेवाले प्रशिक्षण शिविर की तारीख का जल्द एलान हो सकता है. समाजवादी पार्टी की कोशिश इस बार गोरखपुर में बीजेपी को कड़ी टक्कर देने की है. इसलिए अगला प्रशिक्षण शिविर गोरखपुर में आयोजित करने का फैसला लिए जाने की उम्मीद है. बता दें कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव की आहट को देखकर एक्टिव हो गए हैं. कभी पार्टी का प्रशिक्षण शिविर होता है, कभी वोटर लिस्ट में गड़बड़ी रोकने के लिए पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की जाती है.


लखनऊ में हो रही बैठक पर है मुख्यमंत्री की नजर


आज की पार्टी कार्यालय में होनेवाली बैठक पर सीएम योगी आदित्यनाथ की भी नजर रहेगी. बता दें कि अखिलेश यादव सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार से हटाने का आह्वान करते हुए ‘80 हराओ-बीजेपी हटाओ’ का नया नारा दिया है. अखिलेश यादव के नारे का मतलब है कि बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए अगले साल लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत जरूरी है. पिछले लोकसभा चुनाव में मायावती के नेतृत्व की बसपा से सपा का गठबंधन था. गठबंधन में 10 सीटों पर बसपा और पांच सीटों पर सपा ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस के खाते में एक सीट और शेष 64 सीटों पर सत्तारूढ़ पार्टी ने जीत का परचम लहराया था.


Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव की योजना का योगी सरकार पर लगा कॉपी करने का आरोप? क्या बोली BJP