Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के करीबियों के ठिकानों पर गुरुवार को दूसरे दिन भी ईडी (ED) यानी प्रवर्तन निदेशालय की टीम छापेमारी कर रही है. प्रयागराज समेत कई शहरों में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी छापेमारी हो रही है. ईडी की टीम ने बुधवार को चार शहरों में अतीक अहमद के करीबियों के दो दर्ज ठिकानों पर छापेमारी की थी. 


ईडी ने बुधवार को लखनऊ, प्रयागराज, नोएडा और दिल्ली में छापेमारी की थी. सूत्रों के मुताबिक छापेमारी में संवेदनशील दस्तावेज और कंपनियों में लेन-देन से जुड़े कागजात बरामद हुए थे. इसके पहले 12 अप्रैल को अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के पहले ईडी ने छापेमारी की थी. प्रयागराज में 12 अप्रैल को अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ, पूर्व विधायक व बिल्डर आसिफ जाफरी, बिल्डर संजीव अग्रवाल और माफिया के अकाउंटेंट सीताराम शुक्ला समेत कई लोगों के यहां छापेमारी की थी. 


Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव की योजना का योगी सरकार पर लगा कॉपी करने का आरोप? क्या बोली BJP


ये हुआ था बरामद
अतीक अहमद के रियल स्टेट कारोबार से जुड़े करीबियों के ठिकाने पर दूसरे दौर की छापेमारी की जा रही है. गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी ईडी की यह कार्रवाई जारी है. 12 अप्रैल को छापेमारी की है. ईडी ने विदेशी मुद्रा नोट गिनने की दो मशीनें, करीब 74 लाख रुपए नगद, लाखों की ज्वेलरी और 200 से अधिक बैंक खातों का ब्यौरा जुटाया था. अतीक अहमद के खिलाफ पहले ही ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था. 


हालांकि करीब 18 महीने पहले हुई एक कार्रवाई को छोड़कर ईडी अभी तक अतीक अहमद के मामले में शांत बैठी हुई थी. सूत्रों के मुताबिक ईडी ने प्रयागराज और लखनऊ समेत आधा दर्जन शहरों में अतीक की सौ करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों का पता लगाया है. प्रयागराज, लखनऊ और नोएडा में अतीक की तीन बेनामी संपत्तियों को चिन्हित भी कर लिया गया है. ईडी जल्द ही इन संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी में है.


ईडी ने नवंबर 2021 में प्रयागराज के फूलपुर इलाके में अतीक अहमद की आठ करोड़ रुपए की एक संपत्ति जब्त की थी. यह प्रॉपर्टी अतीक की पत्नी शाइस्ता के नाम पर साढ़े चार करोड़ रुपए में खरीदी गई थी. इसके अलावा ईडी ने अतीक और उसके परिवार के साथ ही कंपनियों के कई बैंक खाते भी सीज कराए थे. अतीक अहमद और उसके परिवार से जुड़े लोगों के 13 बैंक खाते सीज किए गए थे. इन बैंक खातों में सवा करोड़ रुपए से ज्यादा जमा थे. अतीक के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच ईडी की प्रयागराज यूनिट कर रही है.