Mission 2024: लोकसभा चुनाव के लिए सियासी दलों का फोकस युवा वोटरों पर है. बीजेपी घोषणा पत्र में युवाओं से किए वादे को पूरा करने की कोशिश कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेधावी छात्रों को एक लाख पुरस्कार राशि के साथ टैबलेट दिए. लोक भवन में 140 से ज्यादा मेधावी छात्रों को एक लाख का पुरस्कार और टैबलेट बांटे गए. टैबलेट वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी सरकार ने दो करोड़ युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देने का लक्ष्य रखा है और इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार अभ्युदय योजना चलाकर छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार कर रही है और सरकार के प्रयास का अच्छा परिणाम देखने को मिल रहा है.


योगी सरकार पर लगा योजना का कॉपी करने का आरोप


योगी वन की पिछली सरकार ने भी बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को सम्मानित करने का एलान किया था. ऐसा नहीं कि केवल बीजेपी युवाओं को जोड़ने में जुटी है. समाजवादी पार्टी भी अलग-अलग मौकों पर मेधावी छात्रों को लैपटॉप देकर सम्मानित कर चुकी है. पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने अलग-अलग मौकों पर बोर्ड टॉपर को कभी सपा कार्यालय बुलाकर कभी घरों पर जाकर लैपटॉप से सम्मानित किया. हाल ही में मैनपुरी दौरे पर गईं सपा सांसद डिंपल यादव ने मेधावी छात्रों के घर जाकर लैपटॉप दिया.


बीजेपी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जानें क्या कहा?


अखिलेश यादव लैपटॉप योजना का बार-बार जिक्र कर बीजेपी सरकार को घेरते रहते हैं. मंत्री जसवंत सैनी का कहना है कि बीजेपी को अखिलेश यादव से लेना-देना नहीं है. बीजेपी युवाओं को आगे ले जाने का काम कर रही है. सरकार मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए टैबलेट दे रही है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है. सियासी दलों को युवा वोटरों की अहमियत का अंदाजा हो गया है. इसलिए तकनीक से युवाओं को लैस कर अपने पक्ष में माहौल बनाने की तैयारी की जा रही है.


UP Politics: 2024 को लेकर मायावती ने बदली रणनीति, स्थानीय स्तर पर नए नेताओं को किया जाएगा तैयार, जानें-प्लान