Lok Sabha Election 2024: हरिद्वार लोकसभा सीट से अपने बेटे वीरेंद्र सिंह रावत को लोकसभा का टिकट दिलाने के लिए उत्तराखंड के पू्र्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा था आखिर उनकी मेहनत रंग तो लाई लेकिन कार्यक्रताओ ने जोश देखने को नही मिल रहा है. हरीश रावत ने कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं से इस चुनाव में अपने बेटे को चुनाव जीतने के लिए मार्मिक अपील की है. हरीश रावत ने एक वीडियो जारी कर हरिद्वार के कार्यकर्ताओं से वीरेंद्र रावत को इस लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए आगे आने की अपील की है.


हरीश रावत ने पार्टी कार्यकर्ताओ से आवाहन किया है कि मैं किसी भी पद पर रहा हूं मैने हमेशा कार्यकर्ताओ का सम्मान किया है मेरे दिल के दरवाजे हमेशा कांग्रेस के कार्यकताओं के लिए खुले रहे है. हरीश रावत ने कहा मैं वो हरीश रावत हूं जो हमेशा आप के साथ रहा हूं, प्रदेश में पंचायत चुनाव के सात सौ से अधिक कार्यकर्ताओ पर जब गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए तो में आप के लिए खड़ा रहा में एक थाने में 32 घंटे धरने पे बैठा रहा. आज मेरी राजनेतिक समझ और मेरे राजनेतिक विवेक का इम्तेहान है. उन्होंने कहा कि, मैं हरिद्वार के सभी सम्मानित कार्यकताओं से अपील करता हूं कि कांग्रेस के उम्मीदवार को जीताने का काम करें.


कई बड़े नेता बीजेपी में हो सकते हैं शामिल 
आपको बता दें, हरीश रावत ने अपने बेटे को टिकट दिलाने के लिए हर दांव पेच आजमाया आखिर अपने बेटे को टिकट दिलाने एक कामयाब रहे लेकिन स्थानीय कार्यकर्ता इस सब से खुश नहीं दिखाई दे रहे है. पार्टी के सीनियर लीडर भी चाहते थे कि यहां से हरीश रावत चुनाव लड़े लेकिन हरीश रावत ने अपने बेटे को टिकट दिलाने के लिए काफी कुछ किया. अब अपने बेटे को चुनाव जीताने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओ से भावुक अपील कर रहे है. हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत 27 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उससे पहले कई बड़े कांग्रेस नेताओ की बीजेपी शामिल होने की संभावना है जिसके चलते हरीश रावत भावुक अपील कर रहे है.


ये भी पढे़ं: Pilibhit Crime: पीलीभीत में होली उत्सव के दौरान भिड़े दो पक्ष, डीजे बजाने को लेकर विवाद में चली गोली