UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने सोमवार को संसदीय क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.जितिन ने सिख समाज के नेताओं से भी मुलाकात की. इन मुलाकातों के दौरान जितिन ने चुनावी रणनीति भी तैयार की.


जितिन के इस दौरे में भारतीय जनता पार्टी के नेता और पीलीभीत के मौजूदा सांसद वरुण गांधी नजर नहीं आए. जितिन ने पीलीभीत में तीन कार्यक्रम किए लेकिन एक में वरुण गांधी नहीं दिखे. ऐसे में माना जा रहा है कि वरुण गांधी, नामांकन की तारीख खत्म होने से पहले बड़ा सियासी फैसला ले सकते हैं.


उधर पीलीभीत में अपने दौरे के संदर्भ में सोशल मीडिया साइट एक्स पर जितिन प्रसाद ने जानकारी भी दी. कैबिनेट मंत्री ने लिखा- पीलीभीत का आशीर्वाद . आज पूरनपुर के होटल राम में पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्त्ताओं एवं पदाधिकारियों से संवाद का सौभाग्य प्राप्त हुआ. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण आज देश और हमारी संस्कृति का मान पूरी दुनिया में बढ़ रहा है और ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम तीसरी बार उन्हें प्रधानमंत्री बना के भारत को विकसित राष्ट्र बनाएं.



सिख समाज से की मुलाकात
इसके अलावा जितिन ने सिख समाज से भी संवाद स्थापित किया. इस आशय की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी. जितिन ने लिखा- जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल. पीलीभीत के पूरनपुर स्थित स्वामी एजुकेशनल कॉम्पलेक्स में आज सिख समाज के सम्मानित प्रतिनिधियों के साथ परस्पर संवाद किया. पूरा पीलीभीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश की बागडोर देने के लिए संकल्पित है.



इसके अलावा पीलीभीत प्रत्याशी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी वार्ता की. जितिन ने लिखा- भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदत्त भरोसे एवं जिम्मेदारी के बाद पीलीभीत संसदीय क्षेत्र में आज प्रथम प्रवेश पर जनपद से मिले आशीर्वाद, स्नेह एवं सम्मान से अभिभूत, कृतज्ञ एवं आभारी हूं.जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव प्रताप सिंह, विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान, एवं लोकसभा के प्रभारी और एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता के नेतृत्व में आए पार्टी के सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं पीलीभीत की सम्मानित जनता का हृदय की गहराइयों से आभार एवं धन्यवाद करता हूं. भारत कोप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित राष्ट्र बनाने के प्रयत्न में हम सब शामिल हैं.


पीलीभीत में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा और 4 जून को परिणाम आएंगे.


ये भी पढ़ें- 'BJP सरकार बनी तो ये शादी भी नहीं होने देंगे, बूढ़े हो जाओगे' अखिलेश यादव ने किया चौंकाने वाला दावा