Sambhal Accident: उत्तर प्रदेश के संभल में होली के दिन भीषण सड़क हादसा हो गया. बोलेरो अर्टिका में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि इस हादस में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस हादसे की खबर लगते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार में फंसे शवों को बाहर निकलवाया. पुलिस तीनों शवों को पोस्ममार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. बताया गया ये लोग कार में सवार होकर होली मिलन समारोह में शामिल होने जा रहे थे.


इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, संभल के जनपद अमरोहा के रहरा थाना क्षेत्र के गांव दौरारा निवासी अर्टिका चालक सोनू जाटव अपनी कार लेकर सोमवार को चंदनपुर गांव निवासी 33 वर्षीय मुकेश पुत्र रामनिवास की ससुराल जनपद संभल के गांव उधनपुर होली मिलने जा रहे थे. कार में मुकेश की पत्नी सुनीता,11 वर्षीय बेटी आंचल, 8 वर्षीय संजना,10 वर्षीय बेटा विवेक, 6 वर्षीय बेटा शोभित सवार थे. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कार से बाहर निकलवाया और साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. 


बोलेरो ने मारी टक्कर
इस दौरान जैसे ही उनकी कार रहरा-गवां मार्ग जनपद संभल के राजपुर थाना क्षेत्र के गांव सिरसा के नजदीक स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो अचानक सामने से आ रही बोलेरो कार ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार 33 वर्षीय मुकेश एवं उनकी पत्नी सुनीता 30 वर्ष तथा कार चालक सोनू 35 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि कार में सवार सभी बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही रजपुरा थाना पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई . पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


ये भी पढे़ं: Basti Crime News: बस्ती में दो पक्षों के बीच खेली गई खून की होली, जमीनी विवाद में बुजुर्ग महिला को लाठी-डंडे से पीटा