Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने राष्ट्रीय लोकदल और जयंत चौधरी के भारतीय जनता पार्टी के साथ जाने के सवाल पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि जयंत सुलझे हुए और पढ़े लिखे नेता हैं. मुझे उम्मीद है कि वह किसानों की लड़ाई को कमजोर नहीं करेंगे. सपा नेता ने कहा कि जयंत चौधरी जी बहुत सुलझे हुए और पढ़े लिखे इंसान हैं. राजनीति को वो समझते हैं. मुझे उम्मीद है कि किसानों की लड़ाई और उत्तर प्रदेश की खुशहाली को लेकर जो संघर्ष चल रहा है उसे वो कमजोर नहीं होने देंगे.


इसके अलावा अखिलेश यादव ने अयोध्या दौरे पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जब भगवान राम का बुलावा आएगा तब मैं अपने परिवार के साथ जाऊंगा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि चूंकि लखनऊ के सबसे करीब रायबरेली है, इसलिए मैं वहां से यात्रा में शामिल रहूंगा.  



डिंपल भी जयंत पर बोलीं
सपा सांसद डिंपल यादव ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि  मुझे नहीं लगता जयंत बीजेपी के साथ जाएंगे.संसद परिसर में पत्रकारों से वार्ता के दौरान डिंपल ने कहा कि रालोद के नेता और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे जिससे किसानों को क्षति पहुंचे.


सपा सांसद ने कहा कि जिस तरह भाजपा सरकार किसानों के विरुद्ध काम कर रही है, बजट में किसी भी प्रकार की MSP का जिक्र नहीं है, भाजपा के द्वारा हमारी पहलवान बहनों का अपमान हुआ है, मैं नहीं मानती की आरएलडी के नेता जयंत चौधरी इस तरह का कोई कदम उठाएंगे जिससे किसानों को नुकसान पहुंचे."


Lok Sabha Election 2024: BJP के साथ जा रहे हैं जयंत चौधरी? शिवपाल यादव का नया दावा, जानिए- क्या कहा?