UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के बीच दूरियां तीन सीटों की वजह से फंस गई है. दावा है कि सपा ने रालोद को जो सात सीटें दी हैं, वह उन पर भी अपने प्रत्याशी लड़ाना चाहती है.  सूत्रों का दावा है कि  आरएलडी सूत्रों के मुताबिक़ समाजवादी पार्टी यहाँ से इन उम्मीदवारों को लड़ाना चाहती है. इसमें कैराना, मुजफ्फरनगर, और बिजनौर शामिल है. सपा कैराना  से पूर्व सांसद तबस्सुम हसन की बेटी  इकरा हसन,मुजफ्फरनगर से पूर्व सांस हरिंदर मलिक, और बिजनौर से रुचि वीरा को लड़ाना चाहती है. सूत्रों के मुताबिक़ इन सीटों पर न सिर्फ़ आरएलडी का दावा है बल्कि वोट बैंक के लिहाज़ से ये उसकी परंपरागत सीटें हैं.

दीगर है कि बीते महीने 19 जनवरी को अखिलेश और जयंत दोनों ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अलायंस का एलान किया था. दोनों ने फोटो पोस्ट कर अलायंस की पुष्टि कर दी थी. सोशल मीडिया साइट एक्स पर फोटो पोस्ट कर अखिलेश यादव ने लिखा था- राष्ट्रीय लोक दल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई! जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं! रालोद नेता जयंत चौधरी ने भी इस संदर्भ में पोस्ट किया था.

Lok Sabha Election 2024: 7 सीटें पाने के बाद जयंत चौधरी क्यों देख रहे NDA की तरफ? रालोद ने सपा की अब ये मांग

19 जनवरी 2024 को जयंत ने कही थी ये बातजयंत ने लिखा था- राष्ट्रीय, संवैधानिक मूल्यों के रक्षा के लिए सदैव तत्पर, हमारे गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं से उम्मीद है, अपने क्षेत्र के विकास और ख़ुशहाली के लिए कदम मिलाकर आगे बढ़ें! उसी समय रालोद और सपा ने सात सीटों पर इलेक्शन लड़ने का फैसला किया था.

सूत्रों के अनुसार समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के बीच सीटों को लेकर सहमति बन गई थी और रालोद 7 से 8 सीटों पर गठबंधन में चुनाव लड़ेगी.  सपा-रालोद के बीच के सीटों की शेयरिंग को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरूल हसन चाँद ने कहा था कि समाजवादी पार्टी और रालोद के बीच सीट शेयरिंग पर समझौता हो गया है. समाजवादी पार्टी पश्चिम उत्तर प्रदेश की 7 सीट अपने पुराने सहयोगी रालोद के लिए छोड़ेगी.