UP Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के संदर्भ में माना जा रहा है कि राष्ट्रीय लोकदल, समाजवादी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A.) का साथ छोड़ सकते हैं. सूत्रों का दावा है कि वह जयंत चौधरी के नेतृत्व वाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा हो सकती है. इस बीच सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने जयंत चौधरी को लेकर बड़ा दावा कर दिया है. 


सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने जयंत चौधरी के इंडिया गठबंधन से जाने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया कि जयंत चौधरी कहीं नहीं जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं जयंत सिंह को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं. वे धर्मनिरपेक्ष लोग हैं. भाजपा सिर्फ गुमराह कर रही है. वे (रालोद) INDIA गठबंधन में बने रहेंगे और भाजपा को हराएंगे.'



एनडीए में शामिल हो सकते हैं जयंत चौधरी


शिवपाल सिंह यादव का ये बयान ऐसे समय में आया है जब लोकसभा चुनाव से पहले जयंत चौधरी के एनडीए में जाने की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं. माना जा रहा है बीजेपी की ओर से जयंत चौधरी को दो से तीन सीटों को देने की पेशकश की गई है, इसके साथ ही एक राज्यसभा की सीट का भी ऑफर है. वहीं दूसरी तरफ रालोद मुखिया ने आने वाले दिनों में होने वाले दो बड़े कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया गया है. ऐसे में उनके इंडिया गठबंधन को छोड़ने की अटकलें और तेज हो गई हैं.


जयंत चौधरी, सपा के सीट शेयरिंग के फॉर्मूले से काफी नाराज है. सपा ने रालोद को गठबंधन में सात सीटे देने का एलान किया गया है. इनमें से चार सीटें ऐसी हैं, जिस पर रालोद के चुनाव चिन्ह पर सपा के उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाने की बात कही गई, जिससे रालोद पार्टी के कार्यकर्ताओं और जाट मतदाताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है. वहीं 2019 के लोकसभआ चुनाव की बात की जाए तो रालोद ने तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था और तीनों ही जगह पर हार का सामना करना पड़ा था.


Lok Sabha Elections 2024: यूपी की इन तीन सीटों के चलते फंस गया सपा- आरएलडी गठजोड़? अखिलेश यादव इनको लड़ाना चाहते हैं चुनाव