Kalyan Singh Last Rites Live:कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को बेटे राजवीर सिंह ने दी मुखाग्नि, पंचतत्व में विलीन हुए

Kalyan Singh Last Rites Live Updates: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी गई. उनका शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया.

ABP Ganga Last Updated: 23 Aug 2021 04:13 PM
कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को मुखग्नि दी गई

बेटे राजवीर सिंह कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दे रहे हैं. 

अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू

अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ा है. अंतिम संस्कार की प्रक्रिया जारी है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी मौजूद. हैं.

पार्थिव शरीर को कुछ ही देर में मुखाग्नि दी जाएगी

कुछ ही देर में कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी जाएगी. सीएम योगी खुद देख रहे हैं पूरी व्यवस्था. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद हैं.

कुछ ही देर में अंतिम संस्कार

कल्याण सिंह की शव यात्रा नरौरा पहुंची. कुछ ही देर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. कई केंद्रीय मंत्री मौजूद हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. 

बुलंदशहर की सीमा में प्रवेश

कल्याण सिंह की अंतिम यात्रा बुलंदशहर की सीमा जरगंवा पहुंची. जनसैलाब को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त. कुछ देर बाद नरौरा के बंसी घाट पर पहुंचेगा पार्थिव शरीर.

फूल-मालाओं से बेदी को सजाया गया

बंसी घाट पर मौजूद पुरोहित ने बताया कि अंतिम संस्कार के लिए विशेष तौर पर चंदन, पीपल व आंवला की लकड़ियों को मंगवाया गया. साथ ही फूल मालाओं से बेदी को सजाया गया है. रंगोली बनाकर मंत्रों को अंकित किया गया है.

तीन बजे होगा अंतिम संस्कार

बुलंदशहर के एसएसपी ने बताया कि लगभग तीन बजे अंतिम संस्कार किया जाना है. सुरक्षा के लिहाज से भारी तादाद में पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है. समय-समय पर अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है.

नरौरा रवाना हुआ कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर

कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर अतरौली से बुलंदशहर के नरौरा ले जाया जा रहा है. दोपहर तीन बजे के आसपास बंसीघाट पर कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

नरौरा में पूरे विधि-विधान और राजकीय सम्मान के साथ कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और पीएसी के जवानों को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है. 

नरौरा पहुंचे डिप्टी सीएम

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नरौरा के बंसी घाट पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह का जीवन लोगों के लिए प्रेरणा है. बाबू जी के विराट व्यक्तित्व को शब्दों की सीमा में बांधा नहीं जा सकता है.

कल्याण सिंह मुझे राजनीति में लेकर आए थे- संगीत सोम

विधायक संगीत सोम ने कहा कि कल्याण सिंह जी मुझे राजनीति में लेकर आए थे. बाबूजी की बताई बातों पर ही हम चलने की कोशिश करते हैं. देश ने हिंदुत्व का पुरोधा खोया है. इसकी क्षति पूरी नहीं की जा सकती है.

व्यक्ति नहीं एक संस्था थे कल्याण सिंह- शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कल्याण सिंह एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक संस्था एक आंदोलन थे. बचपन से उनके दिल और दिमाग में गरीब, किसान, पिछड़े और शोषितों के कल्याण की कोशिश थी. उन्होंने देश के किसानों के लिए पहली बार अधिकार पत्र बनाया था. एक तरफ से क्रांति का शंखनाद किया था. अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण उनका संकल्प था. ये संकल्प उनके बिना पूरा नहीं हो सकता था. शिलान्यास के दिन उन्होंने संतोष के साथ कहा था कि मेरे जीवन का लक्ष्य पूरा हो गया.

बीजेपी के लिए बड़ी क्षति- गृह मंत्री

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कल्याण सिंह का निधन बीजेपी के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उनके जाने के साथ ही बीजेपी ने अपना एक दिग्गज और हमेशा संघर्षरत रहने वाला नेता खो दिया है. देशभर और खासकर यूपी के पिछड़ों ने अपना एक चिंतक गंवाया है. राम जन्मभूमि आंदोलन के कल्याण सिंह बड़े नेता रहे. इस आंदोलन के लिए उन्होंने सत्ता का त्याग करने में जरा भी सोचा नहीं. राम जन्मभूमि के शिलान्यास पर मेरी कल्याण सिंह जी से बात हुई थी. वो बड़े खुश होकर कह रहे थे कि मेरे जीवन का लक्ष्य पूरा हुआ.





अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

गृह मंत्री अमित शाह कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन के लिए अतरौली पहुंचे. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि दी.





अतरौली पहुंचे अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह अतरौली पहुंच चुके हैं. अमित शाह कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देंगे. दोपहर तीन बजे कल्याण सिंह का बुलंदशहर के नरौरा में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

अतरौली पहुंचा पार्थिव शरीर

यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर अतरौली के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंच चुका है. गेस्ट हाउस में सीएम योगी आदित्यनाथ और स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद है.

अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी

बुलंदशहर के नरौरा घाट पर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. समय-समय पर प्रशासनिक अधिकारी कार्य का जायजा ले रहे हैं. वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राजकीय सम्मान के साथ कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

अतरौली पहुंचने वाला है पार्थिव शरीर

कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर अतरौली के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचने वाला है. दोपहर तीन बजे नरौरा में कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

पार्थिव शरीर अतरौली लाया जा रहा है

कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर अतरौली लाया जा रहा है. नरौरा में गंगा तट पर दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर के साथ-साथ समर्थकों की भीड़ भी चल रही है.





अहिल्याबाई स्टेडियम पहुंचे योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ के अहिल्याबाई स्टेडियम पहुंचे. कल्याण सिंह का पार्थिव शव इसी जगह पर रखा गया है. समर्थक कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन कर रहे हैं.

दोपहर 3 बजे होगा अंतिम संस्कार

कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर अतरौली के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस से नरौरा के बंसी घाट ले जाया जाएगा. दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा.

अतरौली लाया जाएगा पार्थिव शरीर

कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर अतरौली के PWD गेस्ट हाउस लाया जाएगा. यहां भी समर्थक कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन कर सकेंगे. अभी कल्याण सिंह का पार्थिव शव अलीगढ़ के अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम में रखा गया है.

अमित शाह भी करेंगे अंतिम दर्शन

कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन के लिए गृह मंत्री अमित शाह, स्मृति ईरानी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अतरौली पहुंचेंगे.

अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम

कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को अलीगढ़ के अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम में रखा गया है. कल्याण सिंह के समर्थन उनके अंतिम दर्शन कर रहे हैं. अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है.

कई मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल

कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार में बीजेपी शासित प्रदेशों की सरकारों के मुख्यमंत्री, पार्टी के पदाधिकारी और हजारों समर्थक भी मौजूद रहेंगे. शनिवार रात उनका निधन हो गया था.

आज होगा अंतिम संस्कार

कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार आज बुलंदशहर के नरौरा गांव में किया जाएगा. अंतिम संस्कार में सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के कई मंत्री शामिल होंगे.

बैकग्राउंड

Kalyan Singh Last Rites News Live: पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का शनिवार को रात सवा नौ बजे लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में निधन हो गया था. वह 89 वर्ष के थे. वह पिछले काफी समय से बीमार थे. कल्याण सिंह को गत चार जुलाई को संक्रमण तथा स्वास्थ्य संबंधी कुछ अन्य समस्याएं होने पर एसजीपीजीआई के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया था. उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और शनिवार रात उनका निधन हो गया. 


कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार बुलंदशहर के नरौरा गांव में आज शाम किया जाएगा. कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को अलीगढ़ के अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम में रखा गया है. लोग उनके अंतिम दर्शन कर रहे हैं. 


कल्याण सिंह का सफर
गौरतलब है कि कल्याण सिंह का जन्म 5 जनवरी 1932 को हुआ था. 1991 में वो पहली बार उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. दूसरी बार वो साल 1997-99 तक मुख्यमंत्री रहे. कल्याण सिंह के के मुख्यमंत्री रहते हुए 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद विध्वंस की घटना हुई थी. बाबरी विध्वंस के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. साल 2009 में उन्होंने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली थी.


26 अगस्त 2014 को वे राजस्थान के राज्पाल बने थे. 2004 में बुलंदशहर से बीजेपी से सांसद बने थे. साल 2009 में एटा से निर्दलीय सांसद बने. 2010 में कल्याण सिंह ने अपनी पार्टी जन क्रांति पार्टी भी बनाई थी.


ये भी पढ़ें:


बुलंदशहर में गंगा तट पर आज शाम होगा कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार, आखिरी दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब


Kalyan Singh News: पीएम मोदी ने कल्याण सिंह को दी श्रद्धांजलि, बोले- उन्होंने अपने नाम को सार्थक किया

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.