Go Digit IPO: इंश्योरेंस टेक स्टार्टअप कंपनी गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस  का आईपीओ कल यानी 15 मई 2024 को निवेशकों के लिए खुल रहा है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 2,615.65 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है. इस कंपनी  में दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने निवेश किया है. अगर आप भी आईपीओ में निवेश का प्लान बना रहे हैं तो इसके जीएमपी से लेकर अन्य डिटेल्स जान लें-


कितना तय किया प्राइस बैंड?


गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 258 रुपये से लेकर 272 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 1,125 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करने वाली है. वहीं 1,489.65 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचें जाएंगे. इस आईपीओ में कंपनी ने 55 शेयरों का एक लॉट तय किया है. ऐसे में रिटेल निवेशक कम से कम 14,960 रुपये और आधिकतम 13 शेयरों का लॉट यानी 1,94,480 रुपये इस आईपीओ में अधिकतम निवेश कर सकते हैं.


कब होगी शेयरों की लिस्टिंग?


गो डिजिट के आईपीओ में खुदरा निवेशक 15 मई से 17 मई 2024 के बीच निवेश कर सकते हैं. वहीं शेयरों का अलॉटमेंट 21 मई को होगा. असफल निवेशकों को रिफंड 22 मई को मिल जाएगा. डीमैट खाते में शेयरों को 22 मई को ट्रांसफर कर दिया जाएगा. शेयरों की लिस्टिंग 23 मई को होगी. इस आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है. वहीं रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी और हाई नेट इंडिविजुअल्स के लिए 15 फीसदी हिस्से को रिजर्व किया गया है.


विराट अनुष्का को मिलेगा तगड़ा रिटर्न


गो डिजिट द्वारा फाइल किए गए DRHP के मुताबिक विराट कोहली ने फरवरी 2020 में 2 करोड़ रुपये का निवेश करके कंपनी में 2,66,667 इक्विटी शेयर  खरीदें थे. वहीं अनुष्का शर्मा ने नुष्का शर्मा ने 50 लाख रुपये का निवेश करके 66,667 इक्विटी शेयर खरीदा था. दोनों ने 75 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कंपनी ने निवेश किया था. कंपनी के ऊपर प्राइस बैंड के हिसाब से अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को 2.50 करोड़ रुपये के निवेश के बदले 9.50 करोड़ रुपये का रिटर्न मिल सकता है. ऐसे में उन्हें अपने निवेश के बदले 271 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिलने की संभावना है.


क्या है जीएमपी का हाल?


कंपनी के जीएमपी की बात करें तो यह investorgain.com के मुताबिक यह फिलहाल 44 रुपये यानी 16.18 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है. ऐसे में लिस्टिंग के दिन तक यह स्थिति बनी रहती है तो कंपनी के शेयर 316 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


शादी पढ़ाई घर के लिए EPF के ऑटो क्लेम सुविधा का कर सकते हैं यूज, बस पूरी करनी होगी ये शर्तें