Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के नन्हू मुंडेरा गांव के पास आवारा कुत्तों ने मानसिक रूप से विक्षिप्त 35 साल की एक महिला को नोच-नोचकर मार डाला. पुलिस चौकी प्रभारी विक्रम अजीत राय के मुताबिक, शनिवार को नान्हू मुंडेरा गांव में नहर के पास स्थानीय लोगों ने आंशिक रूप से खाया हुआ एक शव देखा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. वहीं ऐसे ही घटना को पांच साल पहले हिंसक कुत्तों ने अंजाम दिया था.


मृतक महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. अधिकारियों ने पुष्टि की कि उसके पूरे शरीर, विशेषकर उसकी आंखों और गर्दन पर गहरे घाव थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला तीन दिन पहले इलाके में आई थी और गांव के बाहर नहर के किनारे रह रही थी. ग्राम प्रधान सुरेश कुशवाह ने कहा कि आवारा कुत्तों के आतंक को लेकर कई बार आवेदन दिया गया. लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की. क्षेत्राधिकारी (सीओ) कप्तानगंज राजकुमार बरनवाल ने कहा कि मांस और मुर्गी पालन के प्रचलन के कारण कुत्ते मांस खाकर आक्रामक हो जाते हैं और लोगों पर हमला कर देते हैं.


2018 में भी ऐसी ही हुई थी घटना
आज से करीब पांच साल पहले 2018 में कुशीनगर में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्रामीण महिला जिसका नाम सुरसती देवी था. महिला को दिन दहाड़े कुत्तो के झुंड ने नोच कर मार डाला था. उस वक्त महिला गांव में ही धान की सोहनी करने गयी हुई थी. हिंसक कुत्तों ने महिला को अकेला देख उस पर हमला कर दिया. इस घटना के बाद से गांव में इन हिंसक कुत्तों से भय का माहौल हो गया था. इसके बाद से कई लोग कृषि कार्य के लिए झुंड में नहीं जाते थे. आज फिर ऐसे ही घटना घटी जिससे लोगों में भय का माहौल बना दिया. 


ये भी पढ़ें: भीख मांगने के लिए मासूम का किया अपहरण, हरिद्वार पुलिस ने बागपत के किया गिरफ्तार