Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मेनका गांधी को फिर से सुल्तानपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है. अभी मौजूदा वक्त में वह सुल्तानपुर से सांसद हैं. वहीं उनके बेटे वरुण गांधी को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है. मेनका गांधी भी मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री थीं लेकिन दूसरे कार्यकाल में वह मत्री नहीं बनीं. अब उन्होंने एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में इन तमाम सवालों पर जवाब दिया है.


बीजेपी सांसद मेनका गांधी से जब वरुण गांधी का टिकट कटने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'वरुण का टिकट कटने पर तकलीफ नहीं हुई. वरुण पर मुझे बहुत गर्व है. वरुण का टिकट कटना कोई सरप्राइज नहीं था. हम लोग पार्टी में हैं. पार्टी फैसला करती है कि कौन लड़ेगा या कौन नहीं लड़ेगा.'


उन्होंने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्री नहीं बनाए जाने के सवाल पर कहा, 'मेरी ताकत मंत्री होने में नहीं हैं, मेरी ताकत सेवा में है. मैंने कभी जिंदगी से कुछ मांगा नहीं जो मिल उसी में खुश रह गई हूं. मेरे जेहन में मंत्री की बात नहीं है. जब मैं मंत्री नहीं बनी तो सुल्तानपुर के लोगों ने अफसोस जताया था.'


Lok Sabha Election 2024: सपा के हौसले बुलंद कर रहे बीजेपी के फैसले! NDA के सहयोगी भी कर रहे दावा


वरुण गांधी के दूसरी पार्टी में शामिल होने पर की अटकलों पर क्या कहा
मेनका गांधी ने कहा, 'मैंने उनसे बोला कि आपको काम से मतलब है, काम अगर एक टका कम हो जाए तो आप बताना.' वहीं वरुण गांधी के बीजेपी छोड़कर जाने और दूसरी पार्टी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है. वरुण जो भी करेगा देश के लिए अच्छा ही करेगा.'


जब उनसे मौजूदा चुनाव पर पूछा गया तो उन्होंने कहा- यह एक तरफा चुनाव है. मुझे नहीं मालूम 80 में 80 प्रैक्टिकल है या नहीं. बीजेपी काडर बेस्ट पार्टी है. काडर पूरी तरह बेहतरीन है. हर चुनाव में लहर काडर पर बनती है. पीएम मोदी हमारी ताकत हैं.