Kanpur News: कानपुर पुलिस के हाथ चढ़ा एक फर्जी आयकर अधिकारी ,अधिकारी बनकर क्षेत्र में रौब झाड़ रहा था. फर्जी आई कार्ड और कर में आयकर विभाग की फर्जी तौर पर लगी विभागीय नेम प्लेट को संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने चेकिंग के दौरान किया चेक जिसमे फर्जी अधिकारी की पुष्टि होने पर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया.


पुलिस के गिरफ्त में आए शख्स का नाम रितेश शर्मा है. दरअसल युवक कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र के नई बस्ती का रहने वाला बताया जा था है पुलिस मसवान पर क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी. जिसके चलते पुलिस के हांथ ये फर्जी अधिकारी लग गया. जिसके पास से एक कार फर्जी आई कार्ड भी बरामद हुआ है.


युवक ने कार में लगाया था नकली नंबर प्लेट
 दरअसल रितेश एक कार में सवार था और उस कार में आयकर विभाग की बड़ी सी विभागीय प्लेट लगी हुई थी. जिस समय कानपुर पुलिस रावतपुर क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी. तभी रितेश अपनी कार से गुजरा जिसे पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में देख चेकिंग के लिए रोका और पूछताछ की कार में सवार युवक ने अपना अन्ना बड़ी ही रॉब के साथ रितेश बताकर अपना परिचय आयकर अधिकारी के तौर पर पुलिस को दिया. पुलिस को शक हो तो पुलिस ने उसकी तलाश ली, जिसमें वह फर्जी आईडी के चलते गिरफ्तार हो गया.


फर्जी आईडी दिखाने पर युवक हुआ गिरफ्तार
पुलिस को शक होने पर युवक की उम्र और हाव भाव से उससे उसका आई कार्ड मांगा जिसके बाद हद तो तब हो गई जब युवक ने अपने पास से एक फर्जी आई कार्ड निकाल कर पुलिस को दिखाया. जिसकी जांच करने पर उसे भी फर्जी पाया गया. जिसके बाद पुलिस की सख्ती पर युवक ने आयकर अधिकारी न होने की बात कही जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया .वहीं मौके पर मौजूद सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक पांडे कल्याणपुर ने फर्जी अधिकारी को सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार कर थाने भेज दिया है और उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने की बात कर रही है.


ये भी पढ़ें: क्रूरता को लेकर पति के खिलाफ 'दूसरी पत्नी' की शिकायत सुनवाई योग्य नहीं: इलाहाबाद हाईकोर्ट