UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी में टिकट मिलने से ज्यादा टिकट छिनने का डर है. समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मेरठ में अपना फैसला बदला है. सपा ने अतुल प्रधान को मेरठ सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया था लेकिन अखिलेश यादव ने अपना फैसला बदलते हुए अतुल प्रधान का टिकट काट दिया है और उनकी जगह उनकी जगह पूर्व मेयर सुनीता वर्मा को प्रत्याशी बनाया है. लखनऊ से योगेश वर्मा हेलीकॉप्टर से सिंबल लेकर आज जाएंगे. सपा की तरफ से योगेश वर्मा को हेलीकॉप्टर से मेरठ भेजा जा रहा है. उनको बी फार्म दिया गया है.


पूर्व एमएलए और दलितों के बड़े नेता योगेश वर्मा की सुनीता वर्मा पत्नी हैं. अखिलेश यादव ने अपने एमएलए अतुल प्रधान का टिकट काट कर उनको झटका दिया है. इतना ही नहीं सपा सुप्रीमो ने मेरठ सीट पर अपने फैसले को तीन बार बदला है. अतुल प्रधान से पहले इस सीट से भानु प्रताप सिंह को टिकट दिया गया था. जब इस नाम पर बात नहीं बनी तो सपा ने अपना फैसला बदला और अतुल प्रधान को इस सीट से अपना प्रत्याशी बनाया. अब सपा ने एक बार फिर से अपना फैसला बदला है और इस बार अतुल प्रधान को झटका दिया है. पार्टी की तरफ से अतुल को झटका देते हुए पूर्व मेयर सुनीता वर्मा को अब इस सीट से टिकट दिया गया है. 




सपा ने एक बार फिर बदला फैसला


लोकसभा चुनाव को लेकर सपा की तरफ से यूपी की  40 से अधिक सीटों पर प्रत्याशी उतारे गए हैं, लेकिन इन प्रत्याशियों को टिकट छिनने का डर हर रोज सता है. इसका ताजा उदाहरण है मेरठ सीट पर लिए गए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के फैसले. अखिलेश यादव ने मेरठ सीट पर अपना फैसला बदल दिया है. जिसके बाद लखनऊ से मेरठ के लिए हेलीकॉप्टर उड़ा दिया गया है. हेलीकॉप्टर से योगेश वर्मा को मेरठ भेजा गया है. 


सपा ने जिसको (सुनीता वर्मा) को मेरठ से टिकट दिया है, योगेश वर्मा उनके पति हैं. इस तरह मेरठ सीट पर टिकट की महाभारत में योगेश वर्मा विजेता बने है. सपा विधायक अतुल प्रधान पर पूर्व एमएलए योगेश वर्मा भारी पड़े हैं. बता दें कि अतुल प्रधान ने कल यानी (3 अप्रैल) का अपना नामांकन दाखिल किया था और पार्टी ने आज उनका टिकट ही काट दिया है. 


अतुल प्रधान ने क्या कहा? 


समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव की तरफ से अतुल प्रधान का टिकट जान पर अतुल प्रधान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि जो राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का निर्णय है, वो स्वीकार है.उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही साथियों से बैठकर बात करेंगे


Gaurav Ballabh के इस्तीफे पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दी प्रतिक्रिया, कहा- सच्चा सनातनी कांग्रेस में नहीं रह सकता