Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक शातिर दुल्हन की ऐसी कहानी सामने आई है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. एक मैरिज ब्यूरो ने न सिर्फ एक व्यक्ति से रिश्ता तय कराने के नाम पर ठगी की बल्कि जिस महिला से उसकी शादी कराई वही थोड़ी देर बाद टॉयलेट जाने के बहाने जेवर लेकर फरार हो गई. अब पीड़ित ने पुलिस अधिकारी के पास गुहार लगाकर न्याय की मांग की है.


दरअसल झांसी जिले के मूल निवासी खलक सिंह के मोबाइल पर एक कॉल आई की मैं पलक मैरिज ब्यूरो से बोल रही हूं क्या आप अविवाहित हैं, तो हम आपकी शादी करा सकते हैं यदि आप शादी करना चाहते हैं, तो पहले हमारे मैरिज ब्यूरो में आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा. मैरिज ब्यूरो की कॉल के झांसे में आकर खलक सिंह ने 2500 रुपए ऑन लाइन पेमेंट कर रजिस्ट्रेशन करा लिया.


पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
पीड़ित खलक सिंह के अनुसार रजिस्ट्रेशन कराने के बाद एक बार फिर कॉल आया कि आपके लिए लड़की मिल गई है. यदि शादी करना है, तो आपको एक लाख दस हजार रूपए और जमा करने होंगे. खलक सिंह ने इनकी बातो पर यकीन कर ये पैसा भी जमा करा दिया तो उसे बताया गया कि लड़की जिससे शादी तय की गई है वो तलाकशुदा है और उसके एक बच्चा भी है. जिसके बाद भी वो शादी के लिए तैयार हो गया.


पीड़ित ने बताया कि बीते 10 अप्रैल को बाराहदेवी मंदिर में मैरिज ब्यूरो के लोगों ने प्रिया वर्मा नाम की लड़की से उसकी शादी कराई. जिसके बाद उसने दुल्हन को मंगलसूत्र, झुमका, पायल समेत कई अन्य जेवर दिए. शादी होने के बाद दुल्हन वॉशरूम जाने की बात कह कर गई और काफी देर तक लौट के नही आई. इसी दौरान मैरिज ब्यूरो के लोग भी इधर उधर हो गए और वहां से निकल गए ,तब समझ आया कि वह ठगी का शिकार हो गया है. बुधवार को पीड़ित डीसीपी साउथ के कार्यालय पहुंचा और मामले की शिकायत की. डीसीपी रविंद्र कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की शिकायत पर कार्यवाही की जा रही है जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: 'आज का भारत घर में घुसकर मारता है', फतेहपुर सीकरी में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह