Kanpur News: कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के दौरे पर आए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने अमृत सरोवर (Amrit Sarovar), देहाती मार्ट (Dehati Mart), योगापार्क (Yoga Park) समेत कई महत्वपूर्ण चीजों का लोकार्पण किया. साथ ही 2024 के चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों संग समीक्षा बैठक भी की ओर दावा किया कि 2024 में पूर्ण विजय बीजेपी की होगी.


डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव पर तंज कसा
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने विपक्ष द्वारा किए गए सवालों पर पलटवार करते हुए और प्रधान मंत्री के द्वारा 5जी  लॉन्चिंग को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव बहुत फ्रेस्टेशन में हैं और सत्ता के बिना तनाव में है. जैसे जल बिन मछली तड़पती है वैसे ही वो सत्ता के बिना तड़प रहे है. अब उनको अच्छी चीज भी खराब दिखती है,वही मौर्य ने अखिलेश यादव को अच्छी जगह पर इलाज कराने की भी नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा की इससे उनकी दोषपूर्ण दृष्टि थी हो जायेगी.


यह भी पढ़ें:- दलित समाज की लड़ाई, काशीराम से करीबी, संगठन का तजुरबा, जानिए- कौन हैं UP कांग्रेस के नए अध्यक्ष बृजलाल खाबरी?


राकेश टिकैत के सवाल पर दिया ये जवाब
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि कांग्रेस ,बीएसपी और सपा को जनता ने चारों खाने चित कर दिया है. जब राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) को लेकर डिप्टी सीएम से सवाल पूछा गया कि इलेक्शन कमीशन बीजेपी के इशारे पर विधानसभा में 20 हजार मुस्लिम और यादव वोटरों को लिस्ट से काट रही है तो मौर्य ने बिना टिकैत  का नाम लिए कहा कि ये भ्रम नहीं होना चाहिए.


यह भी पढ़ें:- UP Politics: जातीय गणित साधने यूपी में उतरी कांग्रेस की नई टीम, इन नेताओं के जरिए बिसात बिछाने की तैयारी में पार्टी