उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में एक बार फिर तीन तलाक (Triple Talaq) का मामला सामने आया है. दरअसल झांसी के रहने वाले शख्स की शादी कानपुर देहात में हुयी थी. शादी के 4 साल बाद उसने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. अब तलाकशुदा महिला इंसाफ के लिए अधिकारियों की चौखटों के चक्कर काट रही है. तकरीबन 1 महीने का वक्त गुजर गया लेकिन पीड़िता को न्याय नहीं मिला.


इंसाफ की आस में दर दर भटक रही 
कानपुर देहात के भोगनीपुर क्षेत्र की रहने वाली शबनूर को उसके शौहर मुजफ्फर ने शादी के 4 साल बाद 3 तलाक दे दिया. शबनूर कि शादी झांसी जिले में रहने वाले मोबाइल मैकेनिक मुजफ्फर से 4 साल पहले हुयी थी. शबनूर की 3 साल की एक बेटी है और परिवार बेहद गरीब है. इस तलाकशुदा महिला के घर के हालात ऐसे नहीं हैं कि वो मायके में रहकर अपनी जिंदगी गुजार सके. लगभग 1 महीने पहले मुजफ्फर ने शबनूर को पहले फोन पर फिर सामने आकर 3 तलाक दे दिया. शबनूर इंसाफ की आस में दर बदर भटक रही है. 


UP Breaking News Live: दो दिन के दौरे पर आज वाराणसी जाएंगे सीएम योगी, 10 लाख से ज्यादा गरीबों को सौंपेंगे घर


अधिकारियों से इंसाफ की उम्मीद 
वह न्याय की उम्मीद लिए अधिकारियों की चौखटों के चक्कर काट रही है लेकिन उसकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है. शबनूर क्या चौकी क्या थाना सब जगह दौड़कर थक चुकी है. अब उसने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से इंसाफ की उम्मीद लगायी है. वहीं अधिकारी अब कार्रवाई की बात कह रहे हैं. बहरहाल सरकार भले ही 3 तलाक को रोकने को लेकर कितने दावे करे लेकिन तीन तलाक का सिलसिला थम नहीं रहा है. तलाक शुदा महिलाओं की जिंदगी जीते जी मौत के समान हो गई है.


एएसपी ने क्या कहा
वहीं मामले में अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात घनश्याम चौरसिया का कहना है कि थाना भोगनीपुर क्षेत्र की रहने वाली महिला जिसकी एक तीन साल की बच्ची है ने प्रार्थना पत्र दिया है कि उसका पति जनपद झांसी में मोबाइल मैकेनिक है. इनका विवाद चल रहा था. इस दौरान उसने फोन पर तीन तलाक की बात कहकर महिला से संबंध अलग कर लिया है. प्रार्थना पत्र के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.


Mulayam Singh Yadav Health: रूटीन चेकअप के बाद अस्पताल में भर्ती हुए मुलायम सिंह यादव, कल मिलने जा सकते हैं अखिलेश