Kanpur News Today: कानपुर शहर अजब गजब घटना के लिए आए दिन चर्चा में बना रहता है. ऐसा ही एक मामला कानपुर शहर के नजीराबाद थाना क्षेत्र से आया, जहां सड़क पर एक महिला ने जमकर उत्पात मचाया और क्षेत्र की पुलिस को हैरान कर दिया. महिला सड़क पर पुलिस वालों से चिल्ला चिल्ला कर बात कर रही थी. उनसे लड़ने की कोशिश कर रही थी. पुलिस वालों को जबरदस्ती लड़ाई के लिए उकसा रही थी और सड़क पर खड़े पुलिस वाले बेबस और लाचार नजर आ रहे थे.


कानपुर क्षेत्र के नजीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुमटी चौराहे के पास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल वीडियो में एक महिला सड़क पर उत्पादन करती हुई नजर आ रही है और लोग तमाशा देख रहे थे. वीडियो में महिला सड़क पर चिल्लाती हुई दिख रही है. पुलिस वालों को खींचते और धक्का मार दी दिखाई दे रही है और महिला के पास सड़क पर खड़े पुलिस वाले लचार हालत में अपनी इज्जत बचाते दिखाई दे रहे हैं.






सड़क पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा


मामला किसी के समझ में आता इससे पहले सड़क पर जनता का जमावड़ा लग गया. लोग वीडियो बनाने लगे और कुछ ही मिनट में सड़क पर महिला के उत्पादन और बेबस लाचार पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. महिला के उत्पादन से तंग आकर पुलिस ने महिला पुलिस कर्मियों को बुलाया और महिला को अरेस्ट कर लिया. पहले तो कई बार महिला को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन महिला अपना आपा खो चुकी थी और लगातार रोड पर तमाशा कर रही थी.


महिला से पुलिसवाले परेशान 


पुलिस वालों ने महिला पुलिस कर्मियों की सहायता से उस महिला को हिरासत में ले लिया. पुलिस अधिकारियों से जब बात हुई तो उन्होंने बताया कि महिला का मानसिक संतुलन खराब है, जिसके चलते वह इस तरीके की हरकत सड़क पर कर रही है. पुलिस अधिकारियों ने महिला को तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य परीक्षण के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत को डॉक्टर ने मानसिक विकसित बताया. फिलहाल नजीराबाद थाने की पुलिस ने महिला को उपचार के बाद महिला सुधार ग्रह केंद्र में पहुंचा दिया.


महिला सुधार केंद्र में भर्ती कराया गया


डीसीपी आरएस गौतम ने मामले को संज्ञान में लिया और महिला को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. उसके बाद महिला को महिला सुधारगृह भेज कर उसके ठीक होने की लिए महिला सुधार केंद्र अधीक्षक को निर्देशित भी किया. डीसीपी का कहना है कि प्रथम दृष्टि या महिला नशे में प्रतीत हो रही थी, लेकिन मेडिकल परीक्षण के दौरान इस बात की पुष्टि हुई की महिला का मानसिक संतुलन खराब है. फिलहाल महिला की पुष्टि नहीं हो पाई है कि महिला कहां की रहने वाली है.


ये भी पढ़ें: UP News: 'हिंदू की चिंता अवश्य करूंगा...', साक्षी महाराज ने गजवा-ए-हिंद का जिक्र कर दिया बड़ा बयान