UP Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में लगातार मुस्लिम आरक्षण को लेकर हमलावर है और कांग्रेस पर आरोप लगा रहे है. वहीं हाल ही जनसंख्या को लेकर आई एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले लगभग 70 साल में हिंदुओ की अपेक्षा मुसलमानों की 40 फीसदी आबादी बढ़ने की बात सामने आई है. तभी से पूरे देश में राजनैतिक पार्टियों ने मुस्लिम वोटरों को लेकर ध्रुवीकरण करना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही सभी दल मुस्लिम वोटर को लुभाने में जुट गए हैं तो कुछ दल मुस्लिम वोटर के खिलाफ सीना तान कर खड़ी हैं.


इसी बीच बस्ती से बसपा के लोकसभा उम्मीदवार ने बीजेपी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. बसपा नेता ने कहा कि यह सरकार अल्पसंख्यकों के खिलाफ है, चुनाव आते ही अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी की साजिशन हत्या करवा दी. वहीं उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जेल में बंद आजम खान का नंबर लगा दिया है, जिनकी हत्या करवा कर मुस्लिम वोटरों का ध्रुवीकरण कर सत्ता में काबिज हो जाएगी.


बहुजन समाज पार्टी ने बस्ती 61 लोकसभा क्षेत्र से दयाशंकर मिश्र का टिकट काटकर पूर्व सदर विधायक जितेन्द्र उर्फ नंदू चौधरी के पुत्र लव कुश पटेल (रिंकू) को टिकट दिया है. बसपा प्रत्याशी ने केंद्रीय चुनाव कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने बस्ती से मुझे टिकट दिया है, मुझ से पूर्व मेरे पिता नंदू चौधरी दो बार सदर विधानसभा के विधायक रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश विकास के मुद्दों पर नहीं बल्कि जातीय समीकरणों पर राजनीति चल रही है. इस कारण अब जनता को विकास की योजनाओं पर चर्चा करनी चाहिए.


बसपा नेता ने कहा कि देश और प्रदेश में बीजेपी की बी टीम बनकर समाजवादी पार्टी काम कर रही है. समाजवादी पार्टी और बीजेपी मिलकर मुस्लिम समाज की क्षति कर रहे हैं. मुस्लिम समाज के लोगों को टारगेट करके उन्हें जांच के नाम पर मार दिया जा रहा है. बसपा प्रत्याशी ने कहा कि मुख्तार और अतीक के बाद सपा और बीजेपी मिलकर अब आजम खान की भी हत्या करा देगी. अल्पसंख्यक समाज बसपा के साथ ही सुरक्षित रहेगा, लवकुश पटेल ने मुस्लिम समाज से अपील किया कि बसपा में ही उनका हित संभव है, किसी के बहकावे में न आए और सोच समझकर वोट दें.


बसपा के लोकसभा उम्मीदवार लवकुश पटेल ने कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि उनके सामने सिर्फ एक ही मुद्दा है और वो है बीजेपी को उखाड़ कर सत्ता से फेंकना. इसके लिए मुस्लिम भाइयों को एक जुट होना होगा, उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है तो किसी हमारे मुस्लिम भाई की हत्या करवा दी जाती है. इससे मुस्लिम वोटरों का ध्रुवीकरण कर दिया जाता है, जिसका सीधा लाभ बीजेपी को होता है. उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी को 400 पार नहीं होने देना है और मुस्लिम भाई अपने वोट की कीमत समझें. लव कुश पटेल ने कहा कि बसपा का एक ही मुद्दा है और वो मुस्लिम भाइयों को सिर्फ बचाना है.


UP News: गोरखपुर में कल बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश