Aligarh Muslim University Students Protest: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने बाबे सैयद गेट पर प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर वसीम अली को दिया है. छात्र नेताओं का आरोप है कि लंबे समय से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र यूनियन को लेकर एएमयू प्रशासन की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया है, यही कारण है कि छात्र नेताओं को आज मजबूर होकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है.


छात्र नेताओं ने पांच मांगों का पत्र अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वीसी के नाम एएमयू प्रॉक्टर वसीम अली को सौंपा है. छात्र नेताओं की मांग है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में विश्वविद्यालय में तैनात डेली बेजर कर्मचारियों से भी अल्ट्रासाउंड सहित अन्य जांचों के पैसे लिए जाते हैं, जबकि वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में ही कार्यरत हैं, गरीब और असहाय लोगों को पहले मुफ्त में जांच कराई जाती थी, लेकिन अब डबल पैसे वसूले जाते हैं.


छात्रों ने लगाया यूनिवर्सिटी पर गंभीर आरोप


छात्र नेताओं का कहना है कि 11वीं की प्रवेश परीक्षा में इस्लामिक कल्चर से जुड़े हुए सवालों को पूरे तरीके से हटाने का काम अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की तरफ से किया गया है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. छात्र नेताओं का कहना है कि यह काम करने से पहले एक बड़ी साजिश रची गई है. साजिश के जरिए सिर्फ एक तबके पर निशाना साधा जा रहा है. साफ तौर पर इस्लाम से जुड़े हुए छात्र आगे जाकर उन सवालों को पूरा कर देते, लेकिन अब वह सवाल हटाने के बाद कुछ छात्र पीछे चले जाएंगे.


छात्र नेताओं ने गंभीर आरोप अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रशासन पर लगाए हैं. छात्र नेताओं ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की कैंपस गोपनीयता पर सवाल खड़े किए हैं. इनका आरोप है कि जिस तरह से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कुछ छात्र गलत प्रवृत्ति के हैं,ऐसे छात्रों पर कार्रवाई होनी चाहिए.


छात्र नेता जानिब हसन ने क्या कहा?


अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र नेता जानिब हसन से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को ज्ञापन दिया गया है. ज्ञापन के माध्यम से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की वीसी के नाम सौंपे गए ज्ञापन में जल्द ही मांग पूरी करने की मांग की है. छात्र नेता का कहना है कि अगर जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो मजबूर होकर उन्हें बड़ा प्रदर्शन करना पड़ेगा. इसके जिम्मेदार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का प्रशासन होगा. 


ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: यूपी की 13 सीटों पर 2019 में एक भी नहीं हारी BJP, इस बार 4 पर फंसा पेंच