Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की देर रात दस बदमाशों ने खिड़की तोड़ कर इत्र व्यवसायी के परिवार को बंधक बनाकर एक लाइसेंसी रिवाल्वर, नकदी जेवर सहित 50 लाख रुपये की डकैती की. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी.


अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार ने बताया कि इत्र व्यवसायी की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उन्‍होंने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं. घटना के संदर्भ में सदर कोतवाली क्षेत्र के मकरन्द नगर क्षेत्र में काली मंदिर के करीब निवास करने वाले इत्र व्यवसायी विमलेश तिवारी ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी बच्चों सहित बुधवार की रात घर पर सो रहे थे, तभी रात एक बजे दस बदमाश किचन की खिड़की तोड़कर घर में घुस गये.


Bakrid 2023: उत्तरकाशी के पुरोला में सामूहिक रूप से नहीं पढ़ी गई नमाज, इबादत के लिए जाना पड़ा 30 KM दूर


जान से मारने की दी धमकी
व्यवसायी ने बताया कि आहट होने पर जब वह कमरे के बाहर आये तो बदमाशों ने उनको पकड़ कर तमंचा लगाकर जान से मारने की धमकी दी और उसके बाद परिवार की महिला और बच्‍चों को भी बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया. डकैतों ने घर के सदस्यों के पहने जेवर धमका कर उतरवा लिया और फिर तिजोरी व अलमारी खोलकर जेवर, नकदी पर भी जमकर हाथ साफ किया.


विमलेश तिवारी ने कोतवाली में जेवर एवं लाइसेंसी रिवाल्वर तथा नकदी समेत कुल 50 लाख रुपये कीमत के सामान बदमाशों द्वारा ले जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. एएसपी डॉ अरविंद कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर डॉ प्रियंका बाजपेई ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. सीसी टीवी कैमरे में मुंह में कपडा बांधे दस बदमाश घुसते नजर आ रहे हैं. फोरेंसिक टीम और डॉग स्कॉड भी मौके पर भेजा गया.


कन्नौज के स्थानीय बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक तिवारी के घर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मोबाइल पर वार्ता की. कानपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रशान्त कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर इत्र व्यवसायी से घटना की जानकारी ली.