CM Yogi Adityanath Tweet On Lucknow: उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद का नाम प्रयागराज (Prayagraj) और फैजाबाद का नाम अयोध्या (Ayodhya) किए जाने के बाद क्या राजधानी लखनऊ (Lucknow) का नाम भी बदलने की तैयारी हो रही है. दरअसल ये कयास खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के एक ट्वीट के बाद से लगने शुरू हो गए हैं. जब सीएम योगी सोमवार शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) का स्वागत करने के लिए पहुंचे थे. इस ट्वीट में उन्होंने लखनऊ को शेषावतार भगवान श्री लक्ष्मण जी की पावन नगरी लिखते हुए प्रधानमंत्री का स्वागत किया था. इसके साथ ही उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें वो राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (Anandiben Patel) के साथ पीएम मोदी (PM Modi) का स्वागत करते दिख रहे हैं. 


सीएम योगी ने लखनऊ को 'लक्ष्मण जी की नगरी'


सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करते हुए ट्वीट किया जिसमें लिखा था, "शेषावतार भगवान श्री लक्ष्मण जी की पावन नगरी लखनऊ में आपका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन..." सीएम योगी के इस ट्वीट के बाद लखनऊ का नाम बदलने के कयास लगने शुरू हो गए. ये ट्वीट इसलिए भी अहम हो जाता है कि क्योंकि पिछले काफी समय से लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मणपुरी, लखनपुरी या लखनपुर करने की मांग उठ रही है और जब सीएम योगी खुद लखनऊ को लक्ष्मण जी की पावन नगरी कहते है तो इसके मायने काफी अलग हो जाते हैं.



PM Modi Lucknow Visit: पीएम मोदी ने योगी सरकार के मंत्रियों से की मुलाकात, दिया ये मंत्र


विरोधी दलों का बीजेपी पर हमला


लखनऊ को लेकर सीएम योगी के इस ट्वीट को लेकर अब राजनीति गर्माने लगी है. सपा प्रवक्ता फ़ख़रुल हसन ने उन पर हमला बोलते हुए कहा कि "बीजेपी ने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार का नाम बदलकर विकास रख दिया, बीजेपी मुख्य मुद्दों से जनता का नाम भटकाना चाहती है, जनता मूल मुद्दों से नहीं भटकने वाली." वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी बीजेपी पर हमलवार दिखाई दी. प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि यूपी की योगी सरकार और देश की मोदी सरकार नाम बदलने में लगी है. आज महंगाई और बेरोजगारी पर चर्चा नहीं हो रही है. देश बेरोजगारी से कराह रहा है, लेकिन ये दोनों सरकारें नाम बदलने में लगी है. 


ये भी पढ़ें- 


Gyanvapi Masjid Survey: वकील विष्णु जैन का दावा- 'हमने ज्ञानवापी में काफी बड़ा शिवलिंग देखा'