Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) में सोमवार को सर्वे खत्म होने के बाद मस्जिद में शिवलिंग (Shivling) मिलने का दावा जोर शोर से किया जा रहा है. इस मामले में जहां हिंदू पक्ष शिवलिंग मिलने का दावा करते हुए कोर्ट पहुंचा, वहीं मुस्लिम पक्ष ने इन दावों को खारिज कर दिया. अब इस मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील विष्णु जैन (Vishnu Jain) का बयान आया है. 


काफी बड़ा है शिवलिंग
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए बयान के अनुसार वकील विष्णु जैन ने कहा, "सोमवार को जब वहां सर्वे हुआ, तो वहां जो वजू खाना है. उस वजू खाने के बीचों बीच हमने एक कुएं जैसी दिवार देखी. तब मैंने कमिश्नर से अपील की कि वजू खाने के पानी को कम कराया जाए. तो उन्होंने मेरी अपील को माना और वहां के पानी को कम कराया गया. जिसके बाद हम वजू खाने के उस दिवार पर पहुंचे. जिसके बाद हमने वहां देखा की काफी बड़ा शिवलिंग है."


वकील ने कहा, "वो शिवलिंग करीब चार फिट चौड़ा और ढाई फिट लंबा होगा. मुझे लगा कि वो शिवलिंग बहुत नीचे तक जा रहा है. जिसके बाद हमें लगा कि कोर्ट के संज्ञान में ये बात तुरंत लानी चाहिए, तो हम कोर्ट गए. हमने कोर्ट से ये मांग की कि ये बहुत ही महत्वपूर्ण सबूत है. जिसके बाद न्यायालय ने सीआरपीएफ के कमांडेंट यह निर्देश दिया है कि वे वहां चारों ओर रहेंगे और उसकी रक्षा करेंगे. वहीं उसकी सुरक्षा के लिए डीजीपी और मुख्य सचिव को भी सूचित किया गया है."



Gyanvapi Masjid में 'शिवलिंग' मिलने के दावे पर UP सरकार के मंत्रियों ने दी प्रतिक्रिया, जानें- किसने क्या कहा?


न्यायालय ने दिया सील करने का आदेश
विष्णु जैन कहा, "वो क्षेत्र पूरी तरह से सील कर दिया गया है. जहां पर शिवलिंग मिला है, वहां पर किसी तरह का वज्जू पड़ने का कोई अवचीत ही नहीं बनता है. इसलिए न्यायालय ने उस जगह को सील करने का आदेश दिया है. अब आगे जब न्यायालय के सामने रिपोर्ट पेश होगी तो कोर्ट निर्णय लेगा."


उन्होंने कहा, "फाउंटेन और शिवलिंग के बीच हमें फर्क समझ में आता है. अगर फाउंटेन होगा तो नीचे एक पूरा सिस्टम होगा पर वो पूरा शिवलिंग के आकार का है. उसमें कुछ डंडियां डाली गई थी, जो ज्यादा अंदर तक गई नहीं हैं, ऐसे में केवल थोड़ा सा शिवलिंग खंडित हुआ है, लेकिन मेरी नजर में वो शिवलिंग है."


सुप्रीम कोर्ट में मामले के जाने पर दिया बयान
हिंदू पक्षकार के वकील ने कहा, "हालांकि आगे ये काफी सबूतों का विषय है, लेकिन वहां मैं कह सकता हूं कि शिवलिंग मिला है. अब जब कोर्ट कमिश्नर अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेंगे तो उसपर आगे बहस होगी. मंगलवार को अगर कमिश्नर अपनी रिपोर्ट पेश करते हैं तो हम कोर्ट से मांग करेंगे कि उसकी एक कापी हमें दी जाए. हालांकि ये कमिश्नर के अधिकार क्षेत्र में आता है कि वो रिपोर्ट पेश करेंगे या और समय की मांग करेंगे."


वहीं सुप्रीम कोर्ट में मामले के जाने पर उन्होंने कहा, "जब मुस्लिम पक्ष सर्वे में शामिल हो चुका है तो वे सुप्रीम कोर्ट में सर्वे को रोकने की चुनौती कैसे दे सकता है. हमें उम्मीद है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा. बाकी अभी देखाना होगा कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कैसे आगे बढ़ती है. हालांकि सोमवार को कमिश्नर ने ये कह दिया है कि सर्वे पूरा हो गया है."


ये भी पढ़ें-


PM Modi Lucknow Visit: पीएम मोदी ने योगी सरकार के मंत्रियों से की मुलाकात, दिया ये मंत्र