Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) में वाराणसी (Varanasi) की सिविल कोर्ट सीनियर डिवीजन के आदेश पर 14 से 16 मई तक सर्वे हुआ. सोमवार को सर्वे खत्म होने के बाद मंगलवार को सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जानी थी. वहीं रिपोर्ट पेश होने से पहले हर पक्ष अपने अलग-अलग दावे कर रहा है. इस बीच मस्जिद में सर्वे के लिए नियुक्त किए गए कोर्ट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह (Ajay Pratap Singh) का बयान सामने आया है. 


50 फीसदी ही बनी है रिपोर्ट
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए बयान के अनुसार कमिश्नर अजय प्रताप सिंह ने कहा, "14 से 16 मई के बीच 3 दिनों तक सर्वे का काम चला है. इसकी अभी केवल 50 फीसदी ही रिपोर्ट तैयार हुई है, ऐसे में अभी पूरी नहीं हुई है. इसलिए मंगलवार को हम रिपोर्ट अदालत के समक्ष पेश नहीं कर पाएंगे. हम कोर्ट से 3-4 दिन का और समय मागेंगे."


Gyanvapi Masjid में 'शिवलिंग' मिलने के दावे पर UP सरकार के मंत्रियों ने दी प्रतिक्रिया, जानें- किसने क्या कहा?


ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे नियुक्त किए गए विशेष सहायक कमिश्नर विशाल सिंह ने कहा, "सर्वेक्षण रिपोर्ट लगभग पूरी हो चुकी है. हम समय पर रिपोर्ट को कोर्ट में जमा करने का प्रयास कर रहे हैं."


क्या बोले वकील विष्णु जैन?
वहीं हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने कहा, "सोमवार को जब वहां सर्वे हुआ, तो वहां जो वजू खाना है. उस वजू खाने के बीचों बीच हमने एक कुएं जैसी दिवार देखी. तब मैंने कमिश्नर से अपील की कि वजू खाने के पानी को कम कराया जाए. तो उन्होंने मेरी अपील को माना और वहां के पानी को कम कराया गया. जिसके बाद हम वजू खाने के उस दिवार पर पहुंचे. जिसके बाद हमने वहां देखा की काफी बड़ा शिवलिंग है."


ये भी पढ़ें-


Gyanvapi Masjid Survey: वकील विष्णु जैन का दावा- 'हमने ज्ञानवापी में काफी बड़ा शिवलिंग देखा'