Income Tax Raid in Lucknow: आयकर विभाग ने लखनऊ के रकाबगंज इलाके में चार कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है जिनका संबंध हवाला कारोबार से है. यह मामला शुक्रवार को गोण्डा में चेकिंग के दौरान एक कार से 65 लाख रूपये की बरामदगी से जुड़ा है जिसके बाद आयकर विभाग ने सुरागरसी करते हुए रकाबगंज इलाके में छापेमारी की है. आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक़ अब तक कारोबारियों के ठिकानों से तीन करोड़ रूपये से अधिक कैश बरामद किया जा चुका है. शनिवार रात को शुरू हुई छापेमारी की कार्रवाई देर रात तक जारी है.


इनमें से एक कारोबारी का नाम अमित अग्रवाल बताया जा रहा है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग के दौरान गोण्डा की करनैलगंज कोतवाली अंतर्गत भभुआ चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने शुक्रवार शाम लखनऊ की ओर से आ रही कार से करीब 65 लाख बरामद किए थे. कार में मौजूद लोग चेकिंग के दौरान पकड़ी गई रकम का कोई पुख्ता रुाोत नहीं बता सके, जिसके बाद यह रकम चुनाव में इस्तेमाल होने की आशंका के मद्देनजर जब्त कर ली गयी और इसकी सूचना आयकर विभाग को दी गयी.


लखनऊ से लाई गई थी रकम
 सूत्रों की मानें तो कार में सवार सिद्धार्थनगर निवासी कन्हैया अग्रवाल व चंदन अग्रवाल से पूछताछ में पता चला कि यह रकम लखनऊ से लाई गयी है जो हवाला से जुड़ी है. इसके बाद आयकर विभाग ने इस मामले की गहराई से जांच के लिए कार सवार लोगों द्वारा बताए गये रकाबगंज के कारोबारियों के ठिकानों पर पुलिस बल के साथ छापेमारी की है. फिलहाल आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की कार्रवाई को पूरी तरह गोपनीय रखा गया है.


यह भी पढ़ें:


Schools Re-opening Update: यूपी, बिहार, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली समेत इन राज्यों में कब तक बंद रहेंगे स्कूल, कहां हो रही है स्कूल खोलने की तैयारी? जानें


प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार- यूपी से इन बच्चों के नाम आए सामने, जानें कितनी मिलती है पुरस्कार की राशि