बरेलीः देश भर में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वैक्सीन लगने की शुरुआत हुई थी. कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों को इसका प्रमाणपत्र भी दिया जा रहा था. वहीं, उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एक बीजेपी नेता को बिना कोविड वैक्सीन लगे ही उनके पास वैक्सीन लगने का सर्टिफिकेट पहुंच गया है. बिना वैक्सीन लगे सर्टिफिकेट पहुंचने से बीजेपी नेता परेशान हैं.


वैक्सीन लगाए बिना मिला सर्टिफिकेट


बीजेपी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महामंत्री शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि उन्होंने बुधवार को वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसके बाद वो किसी कारणवश वैक्सीन लगवाने नहीं जा सके, लेकिन शाम को उनके मोबाइल पर सर्टिफिकेट आ गया कि आपका वैक्सीनेशन सफलतापूर्वक हो गया है. बिना वैक्सीन लगवाए सर्टिफिकेट आने से शैलेंद्र हैरान रह गए. उनका कहना है कि इस तरह की लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.


वहीं इस मामले में जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ सुबोध शर्मा का कहना है कि इस तरह से किसी को भी बिना वैक्सीन लगे सर्टिफिकेट नहीं मिल सकता, अगर ऐसा हुआ है तो इसकी जांच करवाई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी होगी.


देशभर में लगी 3 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन


बता दें कि, देशभर में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी. जिसके बाद से लेकर अभी तक 3 करोड़ 71 लाख 43 हजार 255 कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वहीं, देशभर में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसारता दिख रहा है.


फिलहाल देशभर में अभी तक कुल 1 करोड़ 15 लाख 13 हजार 945 से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. जिसमें से एक लाख 60 हजार के करीब लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. देशभर में 1 करोड़ 10 लाख 81 हजार 335 कोरोना संक्रमित लोग इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वर्तमान में तकरीबन 2 लाख 73 हजार 205 से ज्यादा कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
असम भाजपा ने 15 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित, जानें- वजह


Covid-19 Vaccination: अब वैक्सीनेशन के लिए आगे आई रॉबिनहुड आर्मी, टीकाकरण में बुजुर्गों की कर रहे मदद