कोरोना काल में जरूरतमंदों को खाना मुहैया करवाने से लेकर डिजिटल माध्यम से शिक्षा देने में एबीपी नेटवर्क ने कोविड-19 महामारी के दौरान सबसे कमजोर वर्ग के लोगों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. वहीं अब एक बार फिर से स्वयंसेवी संस्था रॉबिनहुड आर्मी (RHA)-एबीपी नेटवर्क सकारात्मक सामाजिक प्रभाव डालने के लिए आ गई है.


एक विशेष कैंपेन 'सीनियर पैट्रोल' के जरिए ABP-RHA अब कोरोना वैक्सीनेशन की तरफ काम कर रहे हैं. एबीपी नेटवर्क रॉबिनहुड आर्मी को बढ़ावा देकर ज्यादा लोगों तक पहुंचने में मदद कर रहा है ताकी और अधिक स्वयंसेवक इससे जुड़ने के लिए प्रेरित हो सकें. नेटवर्क की ओर से सरकार के उन प्रयासों का समर्थन किया जा रहा है जो भारत को स्वस्थ और कोविड मुक्त बनाते हैं. वास्तव में इस साल नेटवर्क ने न्यूज नेटर्वक (हिंदी) के एनटी अवार्ड में सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए सर्वश्रेष्ठ सामाजिक योगदान का खिताब भी जीता.


वहीं देश में जनवरी 2021 में विश्व का सबसे बड़ा कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान शुरू किया गया है. अब इसके दूसरे चरण में एबीपी-आरएचए लोगों की सहायता करने के लिए जा रहा है. इस फेज में 10 करोड़ सीनियर सिटीजन जो 60 साल से ऊपर हैं, उन्हें कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. वहीं सरकार की ओर से Co-Win प्लेटफॉर्म को भी लॉन्च किया है, जहां लाभार्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन वैक्सीनेशन के लिए करना होगा. इस स्थिति में वैक्सीन को तेज करने वाली प्रणालियों को स्थापित करने की तत्काल आवश्यकता है.



वहीं जब से वैक्सीनेशन शुरू किया गया है तब से सिर्फ एक फीसदी लोगों को ही वैक्सीन दी गई है. सभी लाभार्थियों को कोरोना का टीका लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के लिए सिफारिश की गई है लेकिन वरिष्ठ नागरिक अच्छी तरह से तकनीकी से वाकिफ नहीं हैं. ऐसे में एबीपी-आरएचए वरिष्ठ नागरिकों की खुद को ऑनलाइन रजिस्टर करने में मदद करेगा. इसके अलावा स्वंयसेवक वृद्ध लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर तक खुद लेकर आएंगे और उन्हें वैक्सीन की डोज लगवाएंगे.



वहीं इस पहल के तहत 'उबर' भी भारत के 53 शहरों में बुजुर्गों को टीका केंद्रों तक ले जाने और वहां से उनके घर तक वापस पहुंचाने में मदद कर रहा है. उभर बुजुर्गों को ये सेवा मुफ्त में दे रहा है. इस शहरों में उबर और आरएचए दोनों संचालित होते हैं. दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का समर्थन करने के अलावा, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये मुफ्त राइड इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान उबर के प्लेटफॉर्म पर ड्राइवरों के लिए कमाई के अवसरों को और बढ़ावा देगी.


वहीं यह प्रक्रिया काफी आसान होगी. अगर कोई वरिष्ठ नागरिक अकेले रह रहा है या किसी वरिष्ठ के रिश्तेदार चिंतित है और अन्य जगहों पर रह रहे हैं और आरएचए की सेवा के लिए अनुरोध करना चाहते हैं तो उन्हें संस्था की वेबसाइट www.robinhoodarmy.com पर फॉर्म को भरना होगा. वहीं इस अनुरोध के कुछ ही घंटों के बाद एक रॉबिन उन तक पहुंचेगा. इससे पहले अप्रैल 2020 में लॉकडाउन के दौरान एबीपी नेटवर्क और रॉबिनहुड आर्मी ने एक ऐसा ही प्रोजेक्ट चलाया था. उस दौरान सीनियर पैट्रोल' के तहत वरिष्ठ लोगों को खाने का जरूरी सामान और दवाईयां उपलब्ध करवाई गई थी.


यह भी पढ़ें:
Coronavirus: लॉकडाउन में बुजुर्गों की मदद के लिए आगे आई रॉबिन हुड आर्मी, पहुंचा रही है जरूरी सामान