अयोध्याः फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार का अयोध्या आगमन श्री राम और राम जन्मभूमि मंदिर के इर्द-गिर्द सीमित रहा. उनका अभिप्राय रामलला के सामने राम सेतु फिल्म के मुहूर्त के लिए वैदिक रीति रिवाज से पूजन करना था. पूजन के बाद उन्होंने राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी से राम मंदिर के बारे में जानकारी ली. यहीं नहीं उन्होंने ट्रस्ट के पदाधिकारियों से भी मीटिंग कर राम मंदिर निर्माण की जानकारी ली और विचारों का आदान प्रदान किया.


रामलला के दर्शन को पहुंचे अक्षय


अक्षय कुमार अपनी फिल्म रामसेतु को लेकर किस कदर संवेदनशील हैं इसका पूरा परिदृश्य और भावनाएं उन्होंने रामलला के सामने उड़ेल कर रख दिया. ये अलग बात थी कि बड़ी संख्या में उनको देखने के लिए जुटी भीड़ के हाथ निराशा ही लगी क्योंकि सामान्यत अक्षय कुमार गाड़ी से बाहर ही नहीं निकले. लेकिन, फिर भी लोगों में उत्साह चरम पर रहा.





फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार गुरुवार को अपनी टीम के साथ सबसे पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र के आवास पर पहुंचे. वहीं उन्होंने ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और अयोध्या में मौजूद ट्रस्ट के सदस्यों से राम मंदिर निर्माण को लेकर बातचीत की उसके बाद ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ वह राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे और जिस भूमि पर राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण हो रहा है उसको देखा. अक्षय कुमार ने मंदिर और अन्य स्थानों के बारे में जानकारी भी ली.


रामलला के मंदिर में रामसेतु की तस्वीर चढाई गई


इसके बाद अक्षय कुमार और उनकी टीम के सदस्य ही रामलला के अस्थाई मंदिर में पहुंचे और सबसे पहले अपने साथ ले गए रामसेतु के चित्र प्रदर्शित किया. उस चित्र को मंदिर के भीतर विराजमान रामलला के पास भी ले जाया गया. इसके बाद रामलला की आरती और विशेष पूजन हुआ. इस पूजन के दौरान राम सेतु का भी पूजन किया गया.





राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का कहना है कि 'राम सेतु' के नाम से जो फिल्म बन रही है वह अपने आप में अद्वितीय है क्योंकि त्रेता युग में भगवान राम के जरिए ही रामसेतु का निर्माण किया गया था और उसके आधार पर बन रही फिल्म का उद्घाटन भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर हुआ है.  इस फिल्म में धार्मिक और ऐतिहासिक दोनों पहलुओं को दर्शाया जाएगा.'


इसे भी पढ़ेंः
बिन बोले किस ओर इशारा कर गईं Kiara Advani? क्या Siddharth Malhotra को कर रही हैं डेट!


Katrina Kaif ने दिखाया अपना नया लुक, नई फिल्म की शुरू की शूटिंग