उत्तराखंड में धर्म नगरी हरिद्वार में पिछले दिनों कई संगठनों ने क्रिसमस कार्यक्रमों को लेकर आपत्ति जताई थी और इन्हें रद्द करने की मांग की थी. इसको लेकर अब होटल भागीरथी में 24 दिसम्बर को होने वाला क्रिसमस कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. मंगलवार को होटल प्रबंधन ने पत्रकारवार्ता कर कार्यक्रम रद्द करने की घोषणा की. होटल का संचालन कर रही अतिशय कंपनी के जीएम नवनीत सिंह ने बताया कि कुछ संगठनों द्वारा आपत्ति किए जाने के बाद कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. अब केवल भव्य गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा.

Continues below advertisement

उन्होंने कहा कि किसी की भावनाओं को आहत करने का प्रबंधन का कोई इरादा नहीं था. क्रिसमस के अवसर पर हरिद्वार और हिंदू संस्कृति के विपरीत किसी कार्यक्रम का आयोजन नही किया जा रहा था. केवल गंगा पूजन, आरती और बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना था. उसे भी अब रद्द कर दिया गया है. अब केवल गंगा पूजन का आयोजन किया जाएगा.

'अतिथियों का स्वागत हिन्दू रीति-रिवाज से होता है'

नवनीत सिंह ने बताया कि होटल में आने वाले सभी अतिथीयों का स्वागत हिंदू रीति से किया जाता है. होटल में मंदिर भी स्थापित किया गया है और अतिथीयों को गंगा पूजन की जानकारी भी दी जाती है. हिंदू मान्यताओं के अनुरूप ही होटल का संचालन किया जा रहा है. नवनीत सिंह ने कहा कि गंगा हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान है. धर्मनगरी की मान मर्यादाओं का पूरा सम्मान किया जाता है. पत्रकारवार्ता के दौरान सिक्योरिटी मैनेजर शुभम पवार भी मौजूद रहे.

Continues below advertisement

मामले ने पकड़ा था तूल

यहां बता दें कि नववर्ष और क्रिसमस को लेकर होने वाले कार्यक्रमों पर कुछ हिंदी संगठनों ने आपत्ति जताई थी और चेतवानी भी जारी की थी कि धार्मिक नगरी में यह सब नहीं होने दिया जाएगा. ये मामला काफी तूल पकड़ रहा था. अब होटल प्रबन्धन द्वारा कार्यक्रम रद्द करने से मामले का पटाक्षेप भले ही हो गया हो, लेकिन कई सवाल भी उठ रहे हैं.