UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) में कथित लव जिहाद (Love Jihad) का मामला सामने आया है. एक युवती ने युवक पर प्यार के जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन कराने, निकाह करने और फिर देवर के जरिए अस्मत लूटने का आरोप लगाया है. साथ ही युवक पर इसकी शिकायत करने पर शरीर के 36 टुकड़े करने की धमकी का आरोप है. इस मामले में हापुड़ नगर कोतवाली में एक मुकदमा 12 मई 2023 को दर्ज हुआ लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है.


हापुड़ की रहने वाली पीड़िता ने दिल्ली पुलिस के एक जवान पर रेप के साथ-साथ अपने परिवार की मदद से जबरन निकाह का आरोप लगाया है. पीड़िता के मुताबिक जबरन धर्मांतरण कर किसी मदरसे में उसका निकाह करवा दिया. साथ ही युवती का नाम 'इकरा' रख दिया गया. इसके अलावा आरोपी ने पीड़िता को अपने घर में अपने परिवार के साथ रख लिया. 11 साल तक आरोपी पुलिसकर्मी के परिवार पर युवती को तरह-तरह से प्रताड़ित भी करने का आरोप है. कई तरह की धमकियां देकर महिला को उसके परिवार से दूर रखा गया और उसके साथ जानवरों जैसा सलूक किया जाता रहा.


अप्राकृतिक यौन संबंध का भी आरोप


पीड़िता का आरोप है कि उसको नशा देकर आरोपी पति उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध भी बनाता था. यही नहीं, पत्नी होने के बावजूद आरोपी ने दिल्ली पुलिस में तैनात एक युवती को भी अपने जाल में फंसा रखा था. पीड़िता का यह भी आरोप है कि उसके पति ने पत्नी पर सगे देवर के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया. ऐसा न करने पर तलाक देने के बाद देवर से हलाला कराने की धमकी भी दी, जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो देवर ने जबरन उसके साथ रेप किया.


युवती ने इसकी शिकायत की तो आरोपी देवर के खिलाफ कार्रवाई के बजाए ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे ही बेरहमी से पीटा. पीड़िता का कहना है कि इसकी शिकायत करने पर श्रद्धा की तरह ही शरीर के 36 टुकड़े करने की धमकी दी गई. पीड़िता का आरोप है कि 11 मई 2023 की रात 11:30 बजे पति वसीम घर पहुंचा. उसने अपनी सरकारी लाइसेंसी पिस्टल के कवर की रस्सी से गला दबाकर उसकू हत्या की, जिससे किसी तरह जान बचाकर पीड़िता वहां से बच निकली और अपने मायके हापुड़ में दादा के घर पहुंची.


हापुड़ के एएसपी ने क्या कहा?


अगले दिन पीड़िता की तहरीर पर हापुड़ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ लेकिन अभी तक पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया. रिपोर्ट दर्ज हुए 18 दिन बीतने के बावजूद अभी तक हापुड़ पुलिस ने मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसके बेटे की भी हत्या करने की फिराक में है और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही. मामले में हापुड़ नगर कोतवाली में वसीम, जमीला, कय्यूम अली, आरिफ, अजहरुद्दीन और शाहिद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.


इस मामले में हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्रा ने कैमरे पर बाइट देने से मना करते हुए बताया कि मुकदमा नगर कोतवाली में दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी पक्ष ने हाईकोर्ट से अरेस्टिंग स्टे ले लिया है और अब हाइकोर्ट के निर्देश के क्रम में मामले की विवेचना की जा रही है.


ये भी पढ़ें- UP News: गाजियाबाद में ऑनलाइन गेम की आड़ में धर्म परिवर्तन का खेल? जिम के बहाने मस्जिद जाता था नाबालिग