Sitapur Murder: यूपी के सीतापुर (Sitapur) में घर में सो रहे एक दंपत्ति पर बदमाशों ने धारदार हथियार और तमंचे से हमला कर दिया. जिसमें पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति के पेट में गोली लगी, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गई. घायल शख्स को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. ये हमला गांव के ही रहने वाले एक परिवार ने किया था, इसके पीछे जमीन से जुड़ा हुआ विवाद बताया जा रहा है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. 


ये सनसनीखेज वारदात खैराबाद थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव की है. जहां बीती रात भरत यादव और उनकी पत्नी आशा देवी अपने घर पर सो रहे थे. इसी दौरान गांव का ही भेनु यादव ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हथियार और तमंचा लेकर हमला कर दिया. आरोपी चुपचाप भरत यादव के घर में घुसे और दंपत्ति पर धारदार हथियार हमला कर दिया, जिसमें पत्नी आशा देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भरत यादव के पेट मे गोली लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया.


घटना के बाद इलाके में मचा कोहराम


इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया. सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल भरत यादव को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं मृतक आशा देवी के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस पूरे मामले में एएसपी प्रकाश कुमार का कहना है कि घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ जनपद के कप्तान सहित हम सब लोगों जांच पड़ताल की है इसके साथ ही फील्ड यूनिट को भी लगाया गया है. बेहतर इलाज के लिए घायल को लखनऊ रेफर किया गया है.


एएसपी ने कहा कि मौके की जांच कर ये जानकारी मिली है कि भरत यादव ने अपनी एक ज़मीन किसी दूसरे पक्ष को बेची थी. इसी कारण हमलावरों ने इस परिवार पर हमला कर इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस इसके साथ ही अन्य बिंदुओं को भी ध्यान में रखकर जांच कर रही है. जल्द ही इस पूरी घटना का खुलासा किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- Loksabha Election 2024 से पहले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानें- क्या है प्लान?