Gorakhpur Cyber Fraud:  यूपी के गोरखपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सोशल साइट्स फेसबुक पर महिला बनकर एक जालसाज ने डीडीयू के स्‍टूडेंट से दोस्ती की. इसके बाद उसने बताया कि वो यूक्रेन की सेना में महिला अधिकारी है. स्‍टूडेंट जालसाज के झांसे में आ गया और मोबाइल नंबर भी साझा कर लिया. जालसाज ने उसे महंगा गिफ्ट भेजने के बहाने शिकार बनाया और टैक्‍स के नाम पर पहले खाते में रुपए मंगा लिए. इसके बाद जब उससे मुंबई एयरपोर्ट पर इनकम टैक्‍स के अधिकारियों के द्वारा गिफ्ट के पकड़े जाने और टैक्‍स की रकम अदा करने के नाम पर 4.5 लाख रुपए हड़प लिए गए.


दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के एमए कृषि द्वितीय वर्ष के छात्र ने एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार बिश्‍नोई को बताया कि सोशल साइट्स फेसबुक पर उसे कुछ दिनों पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी. विदेशी महिला की फोटो लगी फ्रेंड रिक्वेस्ट को उसने एक्सेप्ट कर लिया. इसके बाद दोनों के बीच बातें होने लगी. जालसाज ने स्टूडेंट को महिला बनकर प्‍यार के जाल में फंसा लिया. उसने बताया कि वो यूक्रेन की सेना में महिला अधिकारी है. इसके बाद उसने स्टूडेंट को दोस्‍ती और प्‍यार होने की वजह से गिफ्ट भेजने के लिए एड्रेस लिया और बताया कि उसने महंगा गिफ्ट भेजा है.


 जालसाज ने ठगे स्टूडेंट से लाखो रुपये
जालसाज की ओर से पीड़ित के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई. काल करने वाले ने बताया कि मुंबई एयरपोर्ट पर आपका गिफ्ट पार्सल आया है. उसे छुड़ाने के लिए 1,000 डॉलर यानी 83300 रुपया भेजना होगा. वो जालसाज के झांसे में आकर उसके नंबर पर रुपए भेज दिया. इसके बाद फिर दूसरे दिन उसी नंबर से काल आई. उसने गिफ्ट के आयकर विभाग द्वारा पकड़े जाने की जानकारी देकर टैक्स के रूप में 3 लाख 33 हजार 500 रुपये की मांग की गई. जालसाज के द्वारा बताया कि गिफ्ट में कीमती सामान के साथ कुछ डॉलर भी उसने भेजा था. पीड़ित स्‍टूडेंट ने पुलिस को बताया कि उसने दोस्तों व परिचितों से कर्ज लेकर पूरी रकम भेज दी.


तहरीर के आधार पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
इतनी रकम भेजने के बाद भी उसने गिफ्ट नहीं भेजा. इसके बाद ईडी और सीबीआई का डर दिखाकर उससे 8.82 लाख रुपए की मांग की जाने लगी. इसके बाद उसे ठगी का शिकार होने का शक हुआ. इसके बाद पीड़ित स्‍टूडेंट ने एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार बिश्नोई को मामले के बारे में जानकारी दी. पीड़ित छात्र की तहरीर पर साइबर थाने की पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि साइबर ठगी का मामला सामने आया है. मुकदमा दर्ज कर जालसाजों का पता लगाया जा रहा है. जल्‍द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर रकम वापसी का प्रयास किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: खत्म हो गई सियासी दुश्मनी! एक साथ आ गए धुर विरोधी, एक-दूसरे के लिए मांग रहे वोट