Gorakhpur News: लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के पहले पड़ रहे त्‍योहार को देखते हुए सीआईएसएफ के जवानों की पहली टुकड़ी स्‍पेशल ट्रेन से गोरखपुर पहुंच गई है. गोरखपुर पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ ने उनका रेलवे स्‍टेशन पर पूरी गर्मजोशी के साथ स्‍वागत किया. ये जवान त्‍योहार के महीने में शहर के चप्‍पे-चप्‍पे पर तैनात होंगे. तो वहीं फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का अहसास भी कराएंगे. त्‍योहार और चुनाव में गड़बड़ी की मंशा रखने वालों से भी सख्‍ती के साथ निपटेंगे.


सीआईएसएफ के जवान होंगे तैनात
गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार बिश्‍नोई ने बताया कि गोरखपुर रेलवे स्‍टेशन पर बुधवार को सीआईएसएफ के जवानों की 8 कंपनी स्‍पेशल ट्रेन से पहुंची हैं. गोरखपुर और आसपास के जिलों में रमजान, होली और ईद को देखते हुए इन्‍हें अलग-अलग जिलों में भेजा गया है. सीआईएसएफ की एक कंपनी को गोरखपुर में रोका गया है. गोरखनाथ एरिया में इनके रुकने का इंतजाम किया गया है. उन्‍होंने बताया कि ये जवान शहर के भ्रमण के साथ सुरक्षा और शांति व्‍यवस्‍था को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. इसके साथ ही त्‍योहार और चुनाव में गड़बड़ी की मंशा रखने वालों के साथ सख्‍ती से निपटेंगे.


संवेदनशील इलाकों में होगा फ्लैग मार्च
गोरखपुर के संवेदनशील इलाकों में इन जवानों की गश्‍त और फ्लैग मार्च निकलेगा. इसके साथ ही आलाधिकारी भी इनके साथ शहर की शांति व्‍यवस्‍था को चुस्‍त-दुरुस्‍त रखने के लिए इन्‍हें निर्देश देंगे. होली में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के कार्यक्रम और शोभायात्रा के साथ होली और ईद में भी शांति और सुरक्षा की जिम्‍मेदारी इन जवानों के कंधे पर होगी. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का शहर होने के नाते गोरखपुर में चाक-चौबंद सुरक्षा को ध्‍यान में रखकर इनकी तैनाती की गई है. इसके साथ ही आसपास के जिलों में भी एक-एक कंपनी सीआईएसएफ को भेजा गया है. 


गोरखपुर रेलवे स्‍टेशन पर कैंट इंस्‍पेक्‍टर रणधीर कुमार मिश्रा और अन्‍य पुलिसकर्मियों ने उनका माला पहनाकर भव्‍य स्‍वागत किया. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि सीआईएसएफ जवानों के आने से शहर की सुरक्षा चाक-चौबंद रहेगी. इसके साथ ही सिविल पुलिस को भी इससे काफी मदद मिलेगी. इस दौरान चौकी इंचार्ज महेश कुमार चौबे भी मौजूद रहे.  


UP News: आगरा में शादी की खुशियां मातम में बदलीं, बारात के समय बैंड में करंट आने से तीन लोगों की मौत