Agra Marriage Accident News: आगरा में एक शादी में अचानक मातम छा गया . हंसी खुशी का माहौल था. बैंड बज रहा था लेकिन अचानक ऐसा हादसा हुआ की पूरी बारात में मातम छा गया और कोहराम मच गया. शादी की खुशी देखते ही देखते मातम में बदल गई.अचानक हुए हादसे से बारात में नाच रहे बाराती हक्के बक्के रह गए. आगरा के थाना खेरागढ़ क्षेत्र में देर रात्रि बारात चढ़ाई जा रही थी . बारात बैंड के साथ नाचते गाते निकल रही थी. लेकिन बारात चढ़ाई के दौरान बैंड के ठेले को खींच रहे बैंड से जुड़े तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया.  बैंड का ठेला खींच रहे तीन कर्मियों की करंट लगने से मौत हो गई. दूल्हा घोड़ी पर सवार था और बाराती बैंड के आगे नाच रहे थे. लेकिन बैंड का ठेला बिजली के झूलते हुए तारों के संपर्क में आया और बैंड में करंट दौड़ गया.

बैंड में करंट दौड़ने से हुई मौतआगरा के थाना खेरागढ़ क्षेत्र के साले नगर में बैंड की गाड़ी को खींच रहे तीन कर्मियों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई , जिस बैंड पर बारात के लिए गाने चलाए जा रहे थे उसी बैंड के ठेले में अचानक दौड़े करंट से मौके पर चीज पुकार मच गई. बारात में हुए हादसे से भगदड़ मच गई , जो बाराती बैंड के आगे नाच रहे थे अचानक हुए हादसे से वह समझ ही नहीं पाए कि आखिर हुआ क्या । बैंड के ठेले को खींच रहे तीन कर्मियों की करंट लगने से मौत हो गई जबकि एक घायल बताए जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया.  एंबुलेंस के जरिए तत्काल तीनों बैंड वालों को अस्पताल भेजा गया है. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. 

आगरा पुलिस का क्या है कहनाइस पूरे मामले पर एसीपी खैरागढ़ इमरान अहमद ने बताया कि बैंड गाड़ी को खींचने वाले तीन कर्मियों की मौत हुई. बारात के दौरान हादसा हुआ है. करंट की चपेट में आने से तीनों लोगों की मौत हुई है तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया. परिजनों की तहरीर पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में जांच कराई जाएगी कि हादसे के पीछे और क्या वजह हो सकती है. कहीं किसी की कोई साजिश तो नहीं थी. इसे भी ध्यान में रखकर जांच होगी. UP Crime News: कानपुर गैंगरेप की शिकार दो बहनों में से एक के पिता ने की खुदकुशी, प्रियंका गांधी बोली- क्या यही है कानून का राज ?