Hamirpur Father Suicide news:  यूपी के हमीरपुर जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है. कानपुर सामूहिक दुष्कर्म की शिकार दो बेटियों में से एक के पिता ने सिसोलर इलाके में बबूल के पेड़ से लटक कर अपनी भी जिंदगी समाप्त कर ली है. हालांकि हमीरपुर पुलिस का कहना है कि इस संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं है.


बताया जा रहा है कि दुष्कर्म के आरोपियों का परिवार मुकदमा वापस लेने का लगातार दबाव बना रहा था. यही नहीं दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी की पत्नी ने पीड़िता के गांव जा कर हंगामा भी किया था. अब इस मामले में सियासत भी शुरू हो  चुकी है. कांग्रेस नेता  प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है.


'यूपी में महिला होना अपराध'
प्रियंका गांधी ने कहा कि कानपुर गैंगरेप से पीड़ित दो नाबालिग बच्चियों ने खुदकुशी कर ली है. अब उन बच्चियों के पिता ने भी खुदकुशी कर ली है. आरोप है कि पीड़ित परिवार पर समझौते के लिए दबाव बनाया जा रहा था. यूपी में जब पीड़ित बच्चियां और महिलाएं न्याय मांगती हैं तो उनके परिवारों को बर्बाद करने का नियम बन चुका है. उन्नाव, हाथरस से लेकर कानपुर तक जहां भी महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ. उनके परिवार बर्बाद कर दिए गए. इस जंगलराज में महिला होना अपराध हो गया है. कानून नाम की चीज नहीं बची है. आखिर प्रदेश की करोड़ों महिलाएं कहां जाएं.



क्या है मामला
29 फरवरी को कानपुर नगर के घाटमपुर इलाके से सनसनीखेज जानकारी सामने आई थी. बताया जाता है कि दिवाली के बाद हमीरपुर से एक परिवार घाटमपुर स्थित एक गांव में ईंट भट्ठों पर काम करने के लिए आया था. ईंट भट्ठे पर ही सामूहिक तौर पर दो चचेरी बहनों के तीन आरोपियों ने ना सिर्फ गैंगरेप को अंजाम दिया. बल्कि वीडियो बनाकर ब्लैकमेल की धमकी भी देने लगे. इससे आहत दोनों चचेरी बहनों से खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी भी की. लेकिन आरोपी लगातार पीड़ित परिवार पर केस वापसी और समझौते का दबाव बना रहे थे. 


CAA लागू होने के बाद यूपी में नहीं बिगड़ेगी कानून-व्यवस्था, DGP बोले- हमारे पास डंडे भी हैं