उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा में कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brijbhushan Sharan Singh) नवाबगंज पुलिस (Nawabganj Police) की कार्यशैली से नाराज दिखे. उन्होंने नवाबगंज पुलिस को जमकर फटकार लगाई. दरअसल कुछ लोग नवाबगंज क्षेत्र में झील और तालाब पर अवैध निर्माण कर रहे थे. स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बीजेपी सांसद से भी की थी. जिला अधिकारी और पुलिस से भी इसकी शिकायत की गई थी. 


सांसद ने की कार्रवाई की मांग
जब एक स्थानीय व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस उल्टे ही सूचना देने वालों को थाने लेकर चली गई. इसपर बीजेपी सांसद नाराज हो गए और फोन पर जमकर पुलिस वालों को फटकार लगाई और साथ ही जिला प्रशासन से तालाबों पर अवैध निर्माण करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई. बीजेपी सांसद ने कहा कि सरकार तालाब पर अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई करने की बात करती है लेकिन यहां सूचना देने पर पुलिस शिकायतकर्ता को ही पकड़कर ले जाती है.


UP IPS Transfer: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 15 IPS अफसरों के तबादले, वाराणसी के ACP का भी ट्रांसफर


सांसद के पहुंचते ही दबंग फरार
कैसरगंज लोकसभा से बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के निशाने पर एक बार फिर गोंडा की नवाबगंज पुलिस है. बीजेपी सांसद दबंगों द्वारा तालाब की अवैध पटाई करते समय घटनास्थल पर पहुंचते ही दबंग मौके से फरार हो गए. थाने से मात्र 300 मीटर की दूरी पर लाठी डंडों से लैस होकर दबंगई करते हुए दबंग नवाबगंज की प्रसिद्ध झील की अवैध रूप से पटाई कर रहे थे जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया था. स्थानीय पुलिस और प्रशासन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. पुलिस शिकायत करने वाले को ही उठा ले गई. सुबह सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह ने खुद घटनास्थल पर पहुंचकर अवैध रूप से पटाई का अवलोकन किया और पुलिसकर्मियों को जमकर फटकार लगाई.


प्रकृति के साथ खिलवाड़ करने वालों पर हो कार्रवाई-सांसद
तालाब का निरीक्षण करने के बाद सांसद ने जिला प्रशासन और खनिज विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कि तालाब पर जो भी अवैध निर्माण हुऐ हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से गिराया जाए. बरसात के साथ बाढ़ का पानी इसी झील के रास्ते टेढ़ी नदी होते हुए सरयू नदी में गिरने का एक मात्र रास्ता है. सांसद ने कहा कि जो लोग प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. थाने के नाक के नीचे हो रही दबंगई और शिकायतकर्ता को ही पुलिस द्वारा उठा ले जाने पर सांसद ने पुलिस को जमकर फटकार लगाई. फिलहाल क्षेत्र में भूमाफिया और दबंगों की दबंगई के साथ अवैध रूप से कब्जा चर्चा का विषय बना हुआ है.


UP News: मुख्तार अंसारी और दाऊद की अवैध बिल्डिंग बनाने वाले अफसरों पर लटकी तलवार, LDA से रिपोर्ट तलब