Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और पूर्व सांसद दाऊद अहमद (Dawood Ahmed) के लिए अवैध बिल्डिंग बनाने वाले एलडीए के अधिकारियों (Lucknow Development Authority) और इंजीनियरों पर कार्रवाई की तलवार लटकने लगी है. जिन-जिन अधिकारियों और इंजीनियरों ने मुख्तार और दाऊद के लिए अवैध निर्माण कराए, उनको चिन्हित कर लिया गया है. अब ऐसे अधिकारियों और इंजीनियरों पर कार्रवाई के लिए एलडीए ने एक कमेटी का गठन किया है. कमेटी के अध्यक्ष अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा हैं. शासन ने भी इस बाबत एलडीए से रिपोर्ट मांगी है.

 

इन अधिकारियों पर लटकी तलवार
एलडीए सूत्रों के मुताबिक जिन अफसरों और इंजीनियरों ने मुख्तार और दाऊद के लिए अवैध बिल्डिंग के निर्माण में सहयोग किया, उसमें सपा सरकार के करीबी रहे पूर्व वीसी सत्येंद्र सिंह, तत्कालीन चीफ इंजीनियर मनीष कुमार, सहायक अभियंता अनूप शर्मा, अवर अभियंता जीएस वर्मा समेत इंफोर्समेंट सेल और नक्शा विभाग के कई इंजीनियर शामिल हैं.


 

एलडीए से रिपोर्ट तलब

तत्कालीन वीसी अभिषेक प्रकाश ने इन सभी अधिकारियों और इंजीनियरों की रिपोर्ट शासन को भेजी थी. शासन ने इस पर संज्ञान लेते हुए एलडीए से रिपोर्ट तलब की है. एलडीए के अधिकारियों ने बताया कि तत्कालीन वीसी अभिषेक प्रकाश की रिपोर्ट के आधार पर शासन ने सभी को चार्जशीट देने के निर्देश दिए हैं. एलडीए ने चार्जशीट देने के लिए कमेटी गठित कर दी है. जल्द आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

 

ये भी पढ़ें-